पुष्पेंद्र मिश्रः मैनपुरी। थाना किशनी क्षेत्र के गांव ससुराली और पति दहेज में पांच लाख रुपये पति मांग रहे थे। लगातार इस बात को लेकर पति द्वारा पत्नी का उत्पीड़न किया जा रहा था। शुक्रवार को पत्नी ने रुपये लाने से इनकार किया तो नाराज पति ने उसे बुरी तरह पीटा जिससे वह घायल हो गई। घटना के बाद थाने पहुंची पत्नी ने पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। घायल पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।
जिला कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नरहा निवासी जगदीश पुत्र रामचंद्र यादव ने पुलिस को तहरीर देकर वताया कि उसने अपनी पुत्री मीरा की शादी 6 साल पहले किशनी क्षेत्र के ग्राम मकोया निवासी सुशील पुत्र राकेश के साथ की थी। शादी के बाद से ही दामाद सुशील और ससुरालीजन पांच लाख रुपये मायके से लाने का दबाव मीरा पर बनाते थे। उसके साथ मारपीट की जा रही है। इस बात को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन मीरा का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। आरोप लगाया कि शुक्रवार को फिर रुपये मांगे गए तो मीरा ने इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर पति सुशील ने डंडे और बेल्ट से उसे बुरी तरह पीटा। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी पति के अलावा रामनरेश, बेंचेलाल पुत्रगण ज्ञानसिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है।