हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार द्वारा नवीन मण्डी स्थल स्थित सरकारी गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। मण्डी हाथरस में क्रय एजेन्सी खाद्य विभाग के 2, पीसीएफ के 1 एवं भारतीय खाद्य निगम के 1 कुल 4 सरकारी गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित हैं। मौके पर चारों गेहूँ क्रय केन्द्रों के केन्द्र प्रभारी उपस्थित मिले। केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण पायी गयी। गेहूँ क्रय केन्द्र पर बैनर समर्थन मूल्य एवं टोल फ्री नम्बर सहित लगा पाया गया। केन्द्र पर अभी गेहूँ की आवक नहीं है। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषक सम्पर्क कर रहे हैं, उन्हें पंजीकरण कराने के लिये कहा जा रहा है। कृषि उत्पादन मण्डी समिति कार्यालय में गेहूँ विक्रय हेतु पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा गेहूँ विक्रय हेतु कृषक पंजीयन, सत्यापन, गेहूँ क्रय व भण्डारण आदि कार्यों के निष्पादन हेतु उपजिलाधिकारी, सदर, सासनी, सादाबाद व सिकन्द्राराऊ को उनके तहसील क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।जनपद में जिलाधिकारी द्वारा गेहूँ क्रय हेतु कुल 70 केन्द्र अनुमोदित हैं। जिसके क्रम में क्रय संस्था खाद्य विभाग द्वारा 6, पीसीएफ द्वारा 60, मण्डी समिति द्वारा 3 तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 1 क्रय केन्द्र संचालित है। निदेशक, मण्डी परिषद, लखनऊ द्वारा मण्डी परिषद, हाथरस द्वारा संचालित किये जाने वाले 3 गेहूँ क्रय केन्द्रों को क्रियाशील करने हेतु कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुये हैं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि कृषक द्वारा धान विक्रय हेतु खाद्य विभाग की वेबसाइट बिे.नच.हवअ.पद
पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन हेतु कृषक को अपना मो.नं. व बैंक खाता संख्या अपने आधार नम्बर से लिंक कराना होगा। कृषक को पंजीयन में गेहूँ के बोये गये रकबें का भी विवरण भरना होगा। सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी द्वारा पंजीयन का सत्यापन किया जायेगा। कृषकों को गेहूँ के मूल्य का भुगतान आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जायेगा। कृषक अपना खाता सीबीएस बैंक में ही खुलवायें। कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड (अर्थात बैंक खाता आधार नम्बर से जुड़ा हो) एवं बैंक द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप्ड हो तथा बैंक खाता सक्रिय हो।