पवन कुमार गुप्ता : रायबरेली । एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में तकनीकी खराबी के कारण बंद हुई 210 मेगावाट की यूनिट में रविवार की रात में 33 घंटे बाद उत्पादन शुरू हो गया है ।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर चार के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो रहा था । जिसके कारण इस यूनिट को शनिवार मध्याह्न तीन बजे बंद करना पड़ा था । उसके बाद इस यूनिट में मरम्मत का काम शुरू हुआ । लगातार 33 घंटे तक चले मरम्मत कार्य के बाद रविवार की रात बारह बजे इस यूनिट को चला दिया गया है । रात में आयल गन पर चलाई गई यूनिट को सुबह कोयले पर लाया गया है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा का कहना है कि इस समय सभी यूनिटें उत्पादन कर रहीं है ।