रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुराली जनों पर दहेज की मांग को लेकर बहन की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।कानपुर शहर के चंदौली थाना अंतर्गत रेल बाजार निवासी अल्ताफ ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी बहन नगमा की शादी 9 जून 2021 में ऊंचाहार कस्बा निवासी मोहम्मद साबिर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली जनों द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल तथा पांच लाख रुपए ना मिलने के चलते आरोप है कि ससुराली जनों द्वारा उसकी बहन की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी गई और उन्हें घटना की सूचना भी नहीं दी गई। कस्बे में भी ब्याही उनकी दूसरी बहन के द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ वह मृतक बहन के ससुराल पहुंचे तो मृत अवस्था में बहन को चारपाई पर लेटे हुए पाया। जिसके गले में फांसी लगने के निशान थे। जिसके बाद भाई अल्ताफ ने कोतवाली पहुंचकर सास बेबी, ससुर वाहिद, ननंद शीबा, जेठ राशिद, , देवर ताबीस, आमिर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। भाई के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।