Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन दिवसीय सालाना उर्स की हुई शुरूआत

तीन दिवसीय सालाना उर्स की हुई शुरूआत

सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के0एल0 शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मो0 इलियास, आर0पी0 यादव व शहर के तमाम वरिष्ठ लोगों ने पेश की चादरें
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। दरगाह हजरत सैय्यद महबूब आलम शाह चिश्ती र0उ0अ0 बस स्टेशन कानपुर रोड रायबरेली का तीन दिवसीय सालाना उर्स की शुरूआत बाद नमाजे फज्र सुबह 6 बजे कुरानख्वानी से हुआ। शाम को बाद नमाजे मगरिब जश्ने ईद मिलादुन्नबी स0अ0व0 मुनक्किद किया गया। जिसमें मकामी और बहरूनी उलमाए किराम ने भाग लिया, जिसमें जलसे की सदारत मौलाना मुफ्ती गुलाम रसूल साहब ने की, जिसमें कई बच्चों ने नात शरीफ सुनाई जिसमें जनाब मौलाना नासिर साहब ने हजरत महबूब आलम शाह के बारे में रोशनी डाली और कहा कि आस्ताने में हर धर्म और जाति के लोग बड़ी आस्था से आते हैं और उनकी मुरादें भी पूरी होती हैं।
हकीकत में यही हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है और गंगा-जमुनी तहजीब है। आस्ताने पर सुबह से ही जायरीनों का आना-जाना लगा रहा। लगभग 04 हजार लोगों को लंगर का खाना भी खिलाया गया।
वरिष्ठ लोगों ने चादर पेश किया, जिसमें सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के0एल0 शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मो0 इलियास, आर0पी0 यादव व शहर के तमाम वरिष्ठ लोगों ने चादरें पेश की।
इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने 06 विकलांग लोगों को रिक्शे भी दिये, कमेटी के सारे लोग मौजूद रहे। जनरल सेक्रेटरी रईस अहमद खां, बब्लू खान, हसीन अहमद सभासद, मुनव्वर सभासद, हाफिज हैदर, रमाकान्त मिश्रा, सुधाकर सिंह, दिनेश सिंह, रूपेश श्रीवास्तव, यूसुफ राना, असद सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।