पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आज 8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरु स्टेडियम रायबरेली में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक डाक्टर रवि प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित पुलिस/प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा अन्य लोगों को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया । इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया । योग शिविर में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है । स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली तथा प्रशासन/पुलिस के अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण के साथ हजारों की संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन इन्द्रपाल सिंह तथा प्रतिसार निरीक्षक अजमेर सिंह द्वारा पुलिस लाइन रायबरेली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षीगण के साथ एवं समस्त थानों/चौकी तथा पुलिस कार्यालय पर भी योग शिविर/कार्यशाला का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया ।