पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। स्टेडियम परिसर में बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य भी ध्यान तथा योग कार्यक्रम में शामिल हुए। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने उपस्थित जनसमूह को योग के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि ध्यान एवं योग को हम सभी को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। क्योंकि इस विधा से शरीर व मन न केवल स्वस्थ होते हैं बल्कि भाग-दौड़ की इस जिंदगी में मन में सहजता व शरीर में अतिरिक्त ऊर्जा का संचार होता है। श्री समैयार ने कहा कि भारत की इस पुरातन पद्धति को पूरी दुनिया में न केवल सराहना मिली है बल्कि दुनिया के अन्य देशों में योग के माध्यम से जीवन जीने की कला एवं असाध्य बीमारियों से मुक्त होने की स्वीकार्यता को संबल मिला है। यही भारत को विश्व गुरु बनने की ओर उन्मुख करता है।परियोजना प्रमुख समैयार तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार ने सभी योग प्रतिभागियों के साथ बैठकर योगाभ्यास किया। परियोजना के महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (एनएसए) अनिल कुमार डैंग, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अन्य विभागाध्यक्षों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। योगाचार्य मनीष श्रीवास्तव ने योग का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि किन-किन योगासनों से कौन-सी बीमारियों से निजात मिल सकती है। परियोजना प्रमुख ने योगाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रबंधक (राजभाषा) श्रीनिवास शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।