Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » CDO ने मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारियों के सम्बन्ध में की समीक्षा

CDO ने मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारियों के सम्बन्ध में की समीक्षा

सम्बन्धित अधिकारी गोष्ठी में अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का प्रदर्शन हेतु पूरी कर ले तैयारी:-मुख्य विकास अधिकारी
Kanpur Dehat: जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में झांसी में आयोजित होने वाले मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2022-23 के तैयारी के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई, बैठक में उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद में कुल कृषि योग्य क्षेत्रफल 228000 हे0 है, जिसमें रबी में 182844 हे0 एवं खरीफ में 109926 हे0 क्षेत्रफल आच्छादित है। इसी प्रकार सिंचित क्षेत्रफल – जनपद का शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल 172886 है, जिसमें से नहर से 62872 हे० राजकीय नलकूप से 22150 हे0 एवं निजी नलकूप से 87739 हे0 क्षेत्रफल की सिंचाई होती है। इसी प्रकार उन्होंने आच्छादन में वृद्धि, उत्पादन, उत्पादकता, धान नर्सरी, संकर बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन, गुणवत्ता नियन्त्रण, राजकीय नलकूप, प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा), सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सी०टू० मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेजिडयू योजना, भूमि सुधार, नहर, कुसुम सोलर पंप, पशुपालन आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोष्ठी में अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का प्रदर्शन हेतु पूरी तैयारी कर ले, उन्होंने कहा कि यह गोष्ठी कानपुर, चित्रकूट एवं झासी मण्डल की एक साथ होगी, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में जिला वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।