कानपुर देहात। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर प्रधानाचार्य राम सिंह ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में दिनांक 05.07.2022 (दिन मंगलवार) को कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें Hero Motocorp Ltd- हरिद्वार (उत्तराखण्ड) प्लान्ट हेतु 200 रिक्त पदों के लिए, जिसकी मासिक वेतन (सीटीसी) रु0 19662/- (जिसमें पी0एफ0 आदि कटौटी उपरान्त कैस इन हैण्ड रु0 13666/-) निर्धारित है। जिसकी योग्यता हाईस्कूल के साथ आई0टी0आई0 (एस0सी0वी0टी0/एन0सी0वी0टी0) उत्तीर्ण व्यवसाय- फिटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिष्ट व वेल्डर के इच्छुक लड़के/लड़कियां समय प्रातः 10ः30 बजे से सायं 3 बजे तक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति के साथ उक्त कैम्पस प्लेसमेन्ट में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
Home » मुख्य समाचार » राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर में 5 जुलाई को कैंपस प्लेसमेंट का होगा आयोजन