कानपुर देहात । निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र लखनऊ के निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने बताया कि जन-मानस एवं लाभार्थियों को आईसीडीएस विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव उपाय एवं पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में सचिव महोदया बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 30.06.2022 को अपरान्ह 12 से 2 बजे के मध्य किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीकी“ है। इस पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा इस सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर एन.आई.सी. तथा जनपद के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर किया जायेगा इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जन-मानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने स्मार्टफोन के द्वारा वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेगी। उक्त कार्यक्रम में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने केन्द्र पर पंजीकृत अन्तिम त्रैमास की गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं / उनके अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी।
Home » मुख्य समाचार » पोषण पाठशाला का 30 जून को होगा आयोजन, लाइव वेब कास्ट वेब लिंक के माध्यम से जुड़ेंगे लाभार्थी: मुख्य विकास अधिकारी