Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम द्वारा मारे गए छापे में 5 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की

नगर निगम द्वारा मारे गए छापे में 5 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की

नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा 50 हजार का किया गया जुर्माना
कानपुर: अवनीश सिंह। एनजीटी और सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक व 50 माइक्रोन से कम प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री जारी है। आज नगर निगम प्रवर्तन दस्ते द्वारा केशवपुरम में वैभव एंटरप्राइजेज के गोदाम में मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान करीब 5 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक, डिस्पोजल गिलास, चम्मच, कटोरी और थर्माकोट प्लेट का भंडार मिला। जिसके बाद प्रवर्तन विभाग द्वारा अमानक प्लास्टिक के भंडार को जब्त कर 50 हजार का जुर्माना किया। वैभव एंटरप्राइजेज फर्म का मालिक मनोज केसरवानी मौके से फरार हो गया। प्रवर्तन दस्ते के प्रभारी आलोक नारायण ने चेतावनी देते हुए कहा आगे ऐसी गलती हुई तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।