कानपुर नगर। जनपद में दिनांक 16 से 22 जुलाई, 2022 तक आयोजित “भूजल सप्ताह” के समापन के उपलक्ष्य में आज भूगर्भ जल विभाग खण्ड कानपुर द्वारा भूजल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु जन-जागरूकता के लिये (भूजल गोष्ठी) का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में विधायक घाटमपुर सरोज कुरील द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी में वर्षा जल संचयन एवं भूजल पुर्नभरण हेतु जनपद के अधिकारियों द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें मुख्य अथिति द्वारा रूफटाप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से वर्षा जल का संचयन एवं भूजल रिचार्ज करने का संदेश दिया गया है। जिला विकास अधिकारी जे0पी0 गौतम द्वारा दैनिक दिनचर्या में जल बचत के संबंध में अवगत कराया गया। भूगर्भ जल विभाग खण्ड कानपुर के अधिशासी अभियन्ता अवधेश कुमार द्वारा जल संरक्षण के संबंध में विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया गया एवं हाइड्रोलाजिस्ट अविरल कुमार सिंह द्वारा जनपद के संबंध में विभिन्न तकनीकी आंकडे प्रस्तुत किये गये।
उक्त भूजल गोष्ठी में विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में आयोजित करायी गयी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि, जिला विकास अधिकारी के कर कमलो से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। गोष्ठी में भूगर्भ जल, लघु सिंचाई एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।