हमीरपुर। बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में निपुण भारत के लक्ष्य पाने के साथ ही बच्चों को उन्नत व नवीन तकनीक आधारित नवाचार पद्धति से शिक्षा प्रदान करने के लिए चिल्ड्रेन पार्क में शैक्षिक नवाचार एशोसियेशन की जनपद इकाई का गठन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने जनपद हमीरपुर की शैक्षिक नवाचार ईकाई का गठन कर आठ सदस्यों को उत्तरदायित्व व नवीन नवाचार को प्रदेश स्तर पर पहुंचाने का उत्तरदायित्व दिया। जिसमे अकबर अली राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक हमीरपुर, डा. नवीन बुधौलिया राठ, अशोक कुमार पाल एसआरजी हमीरपुर, सोमनाथ बाजपेयी मौदहा, नीतिराज सुमेरपुर, अरूणा गौतम गोहाण्ड, साइमा अन्जुम कुरारा, असीम निगम सुमेरपुर की जनपदीय कमेटी बनाकर प्रमाण पत्र व सम्मान अधिकार पत्र प्रदान किया गया। नवाचार समिति के माध्यम से बहुत जल्द जनपद स्तर पर मिशन प्रेरणा के साथ टीएलएम मेला व आईसीटी कार्यशाला का आयोजन कर जनपद के नवाचारी शिक्षको का सम्मान व शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम कराया जाएगा। इस अवसर पर राजनारायण त्रिपाठी मो. रिजवान, धर्मेंद्र, सुनीता इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे। अन्त में संयोजक की ओर से डा. नवीन बुधौलिया प्र.अ. ने नवाचार प्रदेश प्रभारी एवं सभी उपस्थित शिक्षकों व पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन अकबर अली ने किया।