Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार की शिकायत पर थाना प्रभारी व निजी नर्सिंग होम की संचालक के खिलाफ FIR दर्ज

पत्रकार की शिकायत पर थाना प्रभारी व निजी नर्सिंग होम की संचालक के खिलाफ FIR दर्ज

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। पत्रकार की शिकायत पर माननीय न्यायालय के आदेश पर रसूलाबाद के तत्कालीन थाना प्रभारी, निजी नर्सिंग होम संचालक व उसमें काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पत्रकार ने अशंका व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी पुलिस अधिकारी के पद पर रहते मामले की जाँच प्रभावित हो सकती है।
गौरतलब हो कि रसूलाबाद क्षेत्र के मनावा निवासी विशाल सिंह गौतम, पेशे से पत्रकार हैं और एक समाचारपत्र में कार्य करते हैं। विशाल ने बताया कि बिगत 27 जून 2022 को वह रसूलाबाद क्षेत्र स्थित एस एस जी हेल्थकेअर में हंगामा की खबर बना रहे थे। इसी दौरान नर्सिंग होम संचालक डॉ0 स्वप्निल सिंह ने अपने कर्मचारियों के बल पर पत्रकार का मोबाइल छीन लिया था और मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया था। इस कृत्य में तत्कालीन थानाप्रभारी शिव ठाकुर ने नर्सिंग होम संचालक का भरपूर सहयोग किया था और मनमाफिक रवैया अपनाते हुए नर्सिंग होम संचालक डॉ0 स्वप्निल सिंह का साथ देकर, मनगढ़न्त तहरीर बनवाकर दबाव बनाने के लिये विशाल के खिलाफ एक मुकदमा उसके खिलाफ दर्ज करवा दिया था। पीड़ित पीड़ित पत्रकार विशाल ने अपनी व्यथा जिले के उच्चाधिकारियों सहित माननीय न्यायालय के समक्ष रखी और बताया कि उसे फर्जी फंसाया गया है। इतना ही नहीं उसके मोबाइल के संकलित सूबूत पुलिस ने मिटा दिये हैं। विशाल के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए माननीय स्पेशल जज एस सी एस टी कानपुर देहात ने उक्त मामले की एफ आई दर्ज करने का आदेश दिया। स्पेशल जज एस सी एस टी कानपुर देहात के आदेश पर तत्कालीन रसूलाबाद थाना प्रभारी शिव ठाकुर, एस एस जी हेल्थकेयर की संचालक डॉ0 स्वप्निल सिंह व 5-6 अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ धारा 395, 506 व 3 (2)(v) के तहत 3 नवम्बर 2022 को थाना रसूलाबाद मेें मामला दर्ज किया गया है।
पत्रकार विशाल सिंह ने आशंका व्यक्त की है कि शिव ठाकुर वर्तमान में जिले में ही सिकन्द्रा में तैनात हैं और उनके पद पर रहते मामले की जाँच प्रभावित की जा सकती है।