Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सारथी फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक

सारथी फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक

बागपत, विश्व बंधु शास्त्री। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत बड़ौत क्षेत्र के ओढ़ापुर गांव के सरकारी स्कूल में सभी छात्राओं को सैनेट्री पैड वितरण कर जागरूक किया।
वंदना गुप्ता ने बताया कि महिलाओं को पीरियड के समय सिर्फ सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि पीरियड के समय हाइजीन बहुत जरूरी हैं। आज भी बहुत सी ग्रामीण महिलाएं जागरुकता की कमी के कारण पैड की जगह कपड़े का प्रयोग करती हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अब तक संस्था की ओर से लगभग पंद्रह हजार सैनेटरी पैड्स निशुल्क वितरण कर चुकी है। इसी के साथ सोनम अलीशा, नर्गिश, आतिका, किरण, अमरीन, सोनिया आदि छात्राओं ने चार्ट पेपर बना कर जागरूकता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य अंकित पंवार का भी सहयोग रहा। इस मौके पर अध्यक्ष वंदना गुप्ता, उपाध्यक्ष शालू गुप्ता, चित्रा आदि ने सैनेट्री पैड्स वितरण किए।