Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने बैंक आफ बड़ौंदा की वार्षिक ऋण योजना का प्लान पुस्तक का किया विमोचन

डीएम ने बैंक आफ बड़ौंदा की वार्षिक ऋण योजना का प्लान पुस्तक का किया विमोचन

2017.07.18 04 ravijansaamna
डीएम बैंक आफ बड़ौदा की वार्षिक ऋण योजना की पुस्तक का विमोचन करते हुए

बैंकर्स परफार्मेन्स सुधारे व लक्ष्य के अनुरूप करे कार्य: डीएम
बैंकर्स फसली ऋण मोचन योजना की महत्वपूर्ण जानकारियां बैंकों में करें प्रदर्शित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैंकर्स की जिलास्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बैक आॅफ बड़ौदा बैंक सहित कई बैंकों का ऋण जमा अनुपात प्रतिशत जून माह में कम हुआ है। विभिन्न बैंकों का जनपद का ऋण जमा जून का प्रतिशत 47 प्रतिशत है। जबकि भारतीय रिजर्व बैंक के मानको के अनुरूप ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए। पीएनबी, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इण्डिया तथा केनरा बैंक, सहकारी बैंक का ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम है। बैंकर्स इस दिशा में ध्यान दे ताकि जनपद के ऋण जमा अनुपात में वृद्धि हो सके। किसान के्रडिट कार्ड/फसली ऋण जनपद में कुल 65201 लक्ष्य के सापेक्ष जून 2017 तक कुल 5432 कार्डो का वितरण किया गया तथा रू0 644.06 करोड़ के सापेक्ष 7722 करोड़ ऋण वितरण किया गया जो कि लक्ष्य का 12 प्रतिशत है। जिसमे वृद्धि की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बैंकर्स परफार्मेन्स सुधारे व लक्ष्य के अनुरूप करे कार्य तथा किसानों को बैंकर्स फसली ऋण मोचन योजना के लाभ दिलाने हेतु योजना की जानकारियां बैंकों में करें प्रदर्शित करें। जिलाधिकारी ने बैंक आफ बड़ौंदा की वार्षिक ऋण योजना का प्लान पुस्तक का विमोचन भी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि डीएलआरसी की बैठक महत्वपूर्ण बैठक है जिसे बैंकर्स गंभीरता से ले। एसबीआई बैंकर्स के जिला समन्वयक भी है जिन्हे बैठक में सीडी रेशियो वृद्धि के साथ ही लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होने निर्देश दिए कि बैंकर्स द्वारा किए गए कार्य जनता को दिखने चाहिए। परफारर्मेन्स सुधारे लक्ष्य के अनुरूप कार्यो मे प्रगति लाए। उन्होने बैंकर्स को निर्देश दिए कि जो लोन स्वीकृत हो गए है उन्हे बैंको में अनावश्यक न रोके। तत्काल लोन डिस्वर्स करें। जनपद की सभी बैंक शाखाओं द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 25058, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 160503 एवं अटल पेंशन योजना में 3525 आवेदन स्वीकृत कर लोग लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि बैंकर्स किसानों को फसली ऋण मोचन योजना का लाभ देने के लिए किसानों को उसका आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि सभी आवश्यक कार्यवाही से पूरा कर ले क्योकि आगामी 15 अगस्त को उसको जिलास्तर, तहसील स्तर, जनपद स्तर पर कैंप लगाकर ऋण मोचन बीमा योजना से किसानों को लाभाविंत किया जाना है उन्होंने कहा कि अब समय बहुत कम रह गया है। सभी कार्यवाहियां 22 जुलाई से पूर्व ही पूरी करके भेजी जानी है। बैठक में सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम वित एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह सहित बैंक के सभी शाखा प्रबन्धक व जनपदस्तरीय अधिकारी, नावार्ड के दीपेन्द्र कुमार, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि बैंकर्स उपस्थित थे।