Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी एवं मेला भी संपन्न

माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी एवं मेला भी संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुरोहितों को दान दिया। माघी पूर्णिमा के शाही स्नान संपन्न हुआ। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा गंगा पूजन, महाआरती एवम् दीपदान का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ एवम संत शिरोमणि रविदास की जयंती भी मनाई गई। भोर में लगभग 2 बजे से श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी मां गंगा में लगाई और परिवार के कल्याण की कामना की और पुरोहितों को दान दक्षिणा किया। इसी के साथ पवित्र माघी स्नान का पांचवा शाही स्नान मेला संपन्न हुआ। समिति के सचिव/वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने बताया कि मेले में व्यापक इंतजाम थे । माघी पूर्णिमा मेला की पूर्व संध्या पर लगभग 8 हजार लोगों ने प्रवास किया और लाउडस्पीकर द्वारा लोगों के गहरे जल में स्नान ना करने तथा पतित पावनी मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की अपील की जाती रही। इससे पूर्व समिति ने साफ सफाई करवाई, नाव, नाविक गोताखोर लगे रहे।