Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में ‘आयुष प्रोग्राम’ का हुआ आयोजन

एनटीपीसी ऊंचाहार में ‘आयुष प्रोग्राम’ का हुआ आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। केंद्र सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की अपार सफलता को देखते हुए, इसे 1 साल और बढ़ा दिया है। जहां आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भर में विभिन्न मंत्रालय, सरकारी-गैर सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थानों के द्वारा लाखों की संख्या में कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं अब इसे और विस्तार देने के लिए एक नया लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि देशभर में मौजूद 75 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के द्वारा 750 से अधिक मेडिकल कैंप लगाए जाएं। आज इसी कड़ी में एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में आयुष प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया व मुख्य चिकित्साधिकारी एनटीपीसी ऊंचाहार डॉ. मधु सिंह ने व्याख्यान के लिए आए सभी प्रतिभागियों के स्वागत में भाषण दिया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (ऊंचाहार) व परियोजना आवासीय परिसर स्थित जीवन ज्योति चिकित्सालय के सौजन्य से आयुष विभाग रायबरेली के डॉ. रवि प्रताप सिंह, आयुर्वेद चिकित्सक ने आयुर्वेद चिकित्सा के विषय में जागरूकता प्रदान करते हुए स्वास्थ्य और कल्याण पर व्याख्यान का दिया। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा का महत्व बताते हुए कहा कि आयुर्वेद विश्व की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है जो की अनादि एवं शाश्वत है। जो शास्त्र या विज्ञान आयु का ज्ञान कराये उसे आयुर्वेद की संज्ञा दी गयी है। ऋग्वेद जो कि मनुष्य जाति के लिए उपलब्ध प्राचीनतम शास्त्र है, आयुर्वेद की उत्पत्ति भी ऋग्वेद के काल से ही है। वर्तमान में भी कोरोना जैसी प्राणघातक बीमारी में भी आयुर्वेद के काढ़ा ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हुए ये सिद्ध कर दिया है कि आज भी आयुर्वेद चिकित्सा की सबसे बेहतरीन शैलियों में से एक है। साथ ही इस कार्यक्रम को और अधिक रूचिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।