Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यालय परिसर में खड़ा जर्जर पंचायती भवन हादसे को दे रहा निमंत्रण

विद्यालय परिसर में खड़ा जर्जर पंचायती भवन हादसे को दे रहा निमंत्रण

⇒ अध्यापकों के लगातार दो साल से शिकायत करने पर भी नहीं हो सकी कोई सुनवाई
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। मांट क्षेत्र के गांव पानीगांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में तीस वर्ष पुराना पंचायती भवन जर्जर हालत में किसी बड़े हादसे को न्योता देने के लिए खड़ा है। जिससे कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। इस 30 साल पुराने जर्जर पंचायती भवन की शिकायत कई बार अध्यापकों ने अपने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ साथ ग्राम प्रधान से भी कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों का कहना था कि इस जर्जर पंचायती भवन का मामला हमसे अलग है तो वहीं ग्राम प्रधान अध्यापकों को 15 दिन का आश्वासन देकर चले गए। अभी तक हमारी न तो कोई सुनवाई की गई और न ही इस पर किसी के द्वारा कोई संज्ञान लिया गया है। ऐसे में माध्यमिक विद्यालय के स्कूली बच्चे तीस साल पुराने जर्जर पंचायती भवन के बिल्कुल नजदीक में ही बने प्ले ग्राउंड में दोपहर को लंच टाइम में बच्चे खेलते रहते हैं। जिससे कोई भी बड़ा हादसा होने का डर लगा रहता है। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पानीगांव के प्रधानाचार्य नंदकिशोर आर्य ने बताया कि विद्यालय के अंदर परिसर में खड़ा जर्जर पंचायती भवन 30 से 32 साल पुराना है। हमारे सभी 112 बच्चे दोपहर को लंच टाइम में इसी के नजदीक बने प्ले ग्राउंड में खेलते रहते हैं। जिससे किसी भी बड़े हादसे का डर बना रहता है तो वहीं सहायक अध्यापक जितेंद्र जोशी ने बताया कि हम लगातार दो साल से इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।