⇒सैकड़ों परिवारों पर पड़ेगा इसका असर
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। नौहझील कस्बे में स्थित ब्लाक व बस स्टैंड पर वर्षों दुकान कर अपनी रोजी रोटी का जुगाड कर रहे रेहड़ी पटरी वाले संकट में आ गए हैं। इससे इन लोगों में नाराजगी है। सडक पर दोनों और 33 फुट पर निशान लगा दिये गए हैं। इससे दुकानों को हटाये जाने की आशंका बन गई है। कस्बा नौहझील स्थित ब्लाक व बस स्टैंड पर करीब पिछले चालीस वर्ष से सैकड़ों रेहड़ी पटरी दुकानदार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बाजार में नौहझील गौमत व शेरगढ़ रोड़ पर दोनों ओर 33 फुट पर नपत कराई गई व नौहझील मथुरा रोड़ पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने नपत कराकर दोनों ओर नोटिस लगा दिये हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कहीं तोड़ फोड़ न करके केवल रेहड़ी पटरी दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। दुकानें न हटाने की मांग को लेकर दुकानदारों ने भाजपा जिलाध्यक्ष मधू शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष मधू शर्मा ने दुकानदारों की हर संभव मदद का भरोसा दिया है। वहीं दुकानदार अब अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गये हैं।