Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 11 राज्यों के किसानों ने लिया बकरी के रखरखाव का प्रशिक्षण

11 राज्यों के किसानों ने लिया बकरी के रखरखाव का प्रशिक्षण

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। 11 राज्यों के किसानों ने बकरी के रखरखाव का प्रशिक्षण किया। किसानों के लिए फरह में स्थित केंद्रीय बकरी अनुसंधान केंद्र पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फरह स्थित बकरी अनुसंधान केंद्र में आयोजित 98 वें प्रशिक्षण कार्यक्रम में 11 राज्यों के 75 बकरी पालक महिला पुरुष किसान शामिल रहे। सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में शामिल होने आए किसानों को वैज्ञानिकों ने बकरी पालन के गुर सीखे। कार्यक्रम का संचालन प्रचार प्रसार अनुभाग के वैज्ञानिक ए के दीक्षित ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक मनीष कुमार चेतली ने की। सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि विधायक पूरण प्रकाश, विशिष्ट अतिथि एसडी पवार, एसडीएम मथुरा और रमेश चंद्र शर्मा खंड विकास अधिकारी फरह उपस्थित रहे। बकरी पालन से न केवल दूध मिलेगा बल्कि अन्य रूप से भी बकरी पालन फायदे का सौदा है। इस शिविर में बकरी पालन से जुड़ी तमाम वैज्ञानिक पद्धति से किसानों को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक राजकुमार ने बताया कि बकरी पालन किसानों के लिए लाभकारी है। किसान प्रशिक्षण शिविर में मिले प्रमाण पत्र के जरिए ऋण ले सकता है। जिसकी अधिकतम राशि एक करोड़ होती है। इस ऋण की राशि पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी मिलती है। सरकार सब्सिडी भी देती है। केंद्र सरकार की बकरी पालन को लेकर बहु उपयोगी योजना है।