श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार का मुद्दे को लेकर प्रयास लगातार जारी है। भाजपा नेता धर्मवीर अग्रवाल ने इस बाहरी कालोनियों को पालिका में शामिल किए जाने को लेकर प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा मुलाकात कर मांग की है। बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के मथुरा आए थे। वहां भाजपा नेता धर्मवीर अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि नगर विकास मंत्री को बताया कि पालिका क्षेत्र से सटी कालोनियों के लोग किन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे है। उन्होंने लोगों की दुस्वारियां गिनाते हुए उनके चित्र भी प्रस्तुत किए। समस्याओं की क्लिप भी दिखाई। सीमा विस्तार की मांग उठाते हुए उन्होंने कहा कि सीमा विस्तार कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर और भी बेहतर हो जाएगा। धर्मवीर अग्रवाल ने इससे संबंधित एक लिखित पत्र भी नाम सौंपा है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप नंदगांव रोड, पशुपति फैक्ट्री के पास, गोपालबाग, बठैन रोड आदि क्षेत्रों में सीमा विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया है। इसी अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर ज्योति अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को और भी बेहतर किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने भी एक लिखित पत्र के माध्यम से उनको यहां की कुछ अव्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया और तत्काल प्रभाव से विद्युत पोल और विद्युत लाइन दोनों की मरम्मत का आग्रह किया। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग नंदगांव रोड आदि क्षेत्रों में बसी कुछ कॉलोनियों में विद्युत नवीनीकरण पर जोर दिया। ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री को इनके द्वारा समस्या और समाधान विषय पर प्रकाशित पत्रक भी सौंपा गया है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के रुप में रमेश प्रधान, कृष्णा पंडित, जगदीश सेठ, मोहनश्याम, महावीर, संदीप कुमार पालीवाल, रोहताश चौधरी, पदम सिंह, प्रहलाद अग्रवाल, राकेश उर्फ छोटू जैन, मनीष मंगला, जगदीश मेम्बर, रणवीर ठाकुर, शिवम, चिरागवीर अग्रवाल, राम, जय पंडित, बिज्जू सिंह, वीर नारायण, सचिन अग्रवाल आदि लोग प्रमुख रुप से शामिल थे।