श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटल तथा कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने रखरखाव, रिकॉर्ड, साफ सफाई, मेंटेनेंस आदि को बारीकी से देखा। श्री खरे ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित नागरिक सुरक्षा, कोविड 19 सीसीसी कंट्रोल रूम, आपदा, निर्वाचन, आंग्ल अभिलेखागार, शिकायत प्रकोष्ठ तथा शस्त्रागार पटल तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा डिप्टी कलेक्टर वैभव गुप्ता को निर्देश दिए कि सभी पटल तथा कार्यालयों की कार्य योजना बनाएं और व्यविस्थत रूप से मोडिफाई कराएं, जिससे कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट के सभी पटल अच्छे ढंग से सेट हो सके। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट को एक मॉडल के रूप में विकसित करना है और आम जनमानस की सुविधा हेतु विभिन्न साइन बोर्ड लगाए जाएं और व्यवस्थित तरीके से उन साइन बोर्ड पर विभिन्न कार्यालय तथा पटेलों के नाम अंकित हो। कलेक्ट्रेट परिसर में अनुप्रयोग जमीन तथा ग्राउंड का चिन्हीकरण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उनका जीर्णाेद्धार कराएं। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय तथा पटलों को सुव्यवस्थित करने की कार्य योजना तथा आर्किटेक्ट के माध्यम से डिजाइन करवाएं। कलेक्ट्रेट में आने वाले सभी जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कराएं और प्रत्येक जनमानस को अपने कार्य तथा उसकी समस्याओं को सुनते व समझते हुए निस्तारण कराएं। उनके प्रति अपना व्यवहार एवं संवेदनाएं बनाए रखें। कलेक्ट्रेट में आने वाला प्रत्येक जनमानस हमारे कार्यों का अंग है और हमें अपने कार्यों का निष्पादन करने के लिए प्रेरित करता है तथा हम अपने दायित्व का उन के माध्यम से निर्वहन करते हैं।