Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाभार्थियों को बांटे गए आयुष्मान कार्ड

लाभार्थियों को बांटे गए आयुष्मान कार्ड

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। आयुष्मान भारत योजना में प्रगति लाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समय समय पर कार्यक्रम की समीक्षा की जा रही है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड विहीन पात्र परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। पंचायत सहायकों द्वारा आयुष्मान कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों मे बने हुए आयुष्मान कार्ड वितरण के लिए निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में चिकित्सा अधीक्षकों द्वारा अपने अपने ब्लॉक में आशाओं के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के पात्र परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैंप तक लाने एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में ऐसे परिवारों को लक्षित किया जाएगा। जिनमें एक भी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान सभी शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अतिरिक्त अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जनसेवा केंद्र,पंचायत सहायकों आदि पर आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर लक्षित लाभार्थियों को कैंप तक लाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड तथा प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री का पत्र लाना अनिवार्य होगा। डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि जनपद में आयुष्मान योजना के 176575 लक्षित परिवार हैं, एवं 724424 लाभार्थी हैं। इनमें से अब तक 92576 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। अब बचे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से काम किया जाएगा।