Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारात में दावत के दौरान हुई मारपीट, एक की मौत

बारात में दावत के दौरान हुई मारपीट, एक की मौत

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। कोतवाली सुरीर क्षेत्र के गांव हरनोल मार्ग स्थित तुलसी फार्म हाउस में बुधवार को अलग अलग गांवों र्से आई बरात में घराती और बारातियों के बीच विवाद हो गया। एक बाराती के दूल्हा दुल्हन के साथ दावत खाना घरातियों को नगवार गुजरा। इस का घरातियों ने विरोध किया। मामला बढ़ता चला गया और और मारपटी शुरू हो गई। घटना में एक बाराती की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। दोनों दुल्हनों की विदाई के बाद आरोपित भाग गए। थाना नौहझील क्षेत्र के गांव बिरजू गढ़ी निवासी राहुल और गांव शल्ल निवासी मनमोहन सिंह की बरात गांव हरनोल मार्ग स्थित तुलसी फार्म हाउस में आई। टैंटीगांव निवासी संजय की बेटी खुशबू का विवाह राहुल और मनमोहन सिंह का विवाह अंशू उर्फ नीता के साथ हंसी खुशी माहौल में हो गया। राहुल और खुशबू साथ में दावत खा रहे थे। राहुल के गांव का ही दोस्त हिमांशू भी दोनों के साथ दावत में शामिल हो गया। यह बात संजय के स्वजन और उनके रिश्तेदारों को नागवार गुजरी। उन्होंने हिमांशू को उठने के लिए गया, इस पर राहुल ने आपत्ति की। मगर घराती नहीं माने और हिमांशु को दवात में से पकड़ कर खींच लिया। उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। हिमांशू ने बताया, मारपीट की जानकारी होने पर उसके चाचा का पुत्र निर्दाेष कुमार भी बीच बचाव को आया। उसको भी घरातियों ने पकड़ लिया। दोनों को पीटते हुए देख हिमांशू के पिता सत्यदेव शर्मा (58) बीच बचाव को आए। सत्यदेव शर्मा पिटाई से बेहोश हो गए। स्वजन उनको उपचार के लिए लेकर गए। रास्ते में सत्यदेव शर्मा ने दम तोड़ दिया। इधर, अनान फानन में घरातियों ने दोनों दुल्हनों को उनकी ससुराल के लिए विदा कर दिया और मौके से भाग गए। सुबह स्वजन सत्यदेव शर्मा के शव और घायलों को लेकर सुरीर कोतवाली पहुंचे और हंगामा करने लगे। जहां पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया व मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तो कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई थी। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया है। अभी इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। जिन लोगों के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है वह सभी भाग गए हैं।