Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के पास हुए अवैध अतिक्रमण हटाया जाएः दिनेश शर्मा

श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के पास हुए अवैध अतिक्रमण हटाया जाएः दिनेश शर्मा

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के पक्षकार और हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने रेल मंत्री को चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के गेट नंबर चार से अमरनाथ स्कूल तक मुस्लिमों के ढाई सौ परिवारों ने रेलवे की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया है और मंदिर की पूर्वी सीमा पर रेलवे की जमीन पर मीना मस्जिद बना लिया है। दिनेश शर्मा ने पहले भी कई बार रेल मंत्री को पत्र के माध्यम से शिकायत भेजी है। इस जमीन पर जिन परिवारों का ही कब्जा क्यों है। यह सोचने का विषय है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि यदि मंदिर के आसपास की रेलवे की जमीन को खाली नहीं कराया तो हिंदू महासभा आंदोलन करेगी। हिंदू महासभा की शिकायत पर रेल मंत्रालय ने कुछ लोगों को नोटिस जारी किए हैं और उनको अपने आप 21 दिन में रेलवे की सरकारी जमीन को खाली करने के लिए कहा गया है।