श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर टैंटीगांव के मध्य कट की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सुरीर में चल रहे धरना में पांचवें दिन किसानों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। सुरीर में अंबेडकर पार्क के समीप खेल मैदान पर चल रहे धरना में बृहस्पतिवार को अर्धनग्न प्रदर्शन किया।इस दौरान किसानों ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरीर टैंटीगांव के मध्य कट की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन चल रहे धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि अधिकारियों के उपेक्षित रवैया को लेकर रोष व्याप्त है। उधर धरने पर बैठे भूपेंद्र सिंह राजपूत ने आक्रोश जताते हुए कहा कि धरने का पांचवा दिन चल रहा है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी उनके बीच नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे पर कट की मांग का शीघ्र निराकरण न हुआ तो किसान कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक फिर 13 फरवरी को क्षेत्र के किसानों की पंचायत होगी। पंचायत में यमुना एक्सप्रेसवे पर शांति मार्च के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। अर्धनग्न प्रदर्शन के दौरान भूपेंद्र सिंह राजपूत, दीपा पूर्व प्रधान, मुरारी सिंह लम्बरदार, रवि सिंह, अजय चौहान, लोकेश ठाकुर, शंकर सिंह, नकुल तोमर, सुनील सिंह, सचिन कुमार, बहादुर सूर्यवंशी, ओमी शर्मा, पवन चौधरी, आकाश सिंह, टिंकू तोमर, अमित पाठक, अंगपाल, अंकित राणा, पवन सिंह, रंन्नो आदि मौजूद थे।