Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रभारी मंत्री का दौरा, सरकार की बतायीं अच्छाइयां

प्रभारी मंत्री का दौरा, सरकार की बतायीं अच्छाइयां

हमीरपुर। प्रभारी मंत्री ने शौचालय, गौ आश्रय स्थल, स्कूल सहित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और पत्रकार वार्ता की, लेकिन पत्रकारों के सवालों से बचते रहे। हमीरपुर में डॉक्टरों की कमी होने की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं। गांव से लेकर शहर तक बने सामुदायिक शौचालयों में या तो ताला लटका है या अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। गौ आश्रय स्थलों में जानवरों को भूसे और चारे की जगह पराली खिलाई जा रही है। स्कूलों मैं भी अध्यापकों की कमी है। बोले, जिले में सबकुछ दुरुस्त, कोई कमी नहीं मिली। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर की निरीक्षण के दौरान आपको क्या कमियां मिलीं। मंत्री मंनु लाल कोरी ने जवाब देते हुए कहा को निरीक्षण के दौरान सब कुछ चुस्त और दुरुस्त मिला है। लेकिन जब पत्रकारों ने विपक्ष द्वारा किए गए कमेंटों के बारे में पूछा तो मंत्री ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। पत्रकारों ने पूछा की अखिलेश यादव ने परिवहन निगम के बढ़े किराए पर बोला है कि क्या सरकार इससे इन्वेस्टर समिट करेगी तो मंत्री ने अपनी जान बचाते हुए कहा कि हमें सिर्फ अपनी सरकार की अच्छाई बतानी है। अखिलेश के बोलने से हमें क्या लेना देना।