⇒ घटना का वीडियो बनाने पर दिखाया पुलिसिया रौब
⇒ बाइक सवार को पैर में लगी चोंट
हमीरपुर। बीती रात यूपी 112 पुलिस की पीआरवी वैन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जब बाइक सवार ने इसका विरोध करते हुए मोबाइल पर इसे कैद करना शुरू किया तो उसे पुलिसिया रौब का शिकार होना पड़ा। चूंकि मामला पुलिस का था इसलिए बाइक सवार के पक्ष में ना तो कोई बोलने वाला था और ना ही पुलिस ने उसकी सुनवाई की। पीआरवी वैन से हादसे का यह मामला मौदहा कोतवाली कसबे में बड़े चौराहे का है। यहां बड़े चौराहे पर इंगोहटा गांव का रहने वाला सूरज जो अपनी बाइक से गांव जा रहा था। तभी कमहरिया गांव की तरफ से आई पीआरवी वैन ने इसमें टक्कर मार दी। पुलिसिया रौब दिखाते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की गाड़ी से हुई टक्कर में सूरज की बाइक तो क्षतिग्रस्त हुई ही उसके पैर में भी चोट आई है। जिस समय हादसे को अंजाम देकर पीआरवी ने भागने की कोशिश की। चौराहे पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हादसे को अंजाम देने वाली पीआरवी 1244 गाड़ी है। हादसे में घायल हुए सूरज का कहना है की वह बाइक से फेरी लगा कर गांव जा रहा था, तभी पीआरवी 1244 ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हुई है और उसके पैर में चोट आई है। इस बात का जब उसने विरोध करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसे पुलिसिया रौब का शिकार होना पड़ा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी अधिकारिक बयान नहीं आया है।