Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृमि मुक्ति अभियान के तहत खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

कृमि मुक्ति अभियान के तहत खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

⇒जनपद में 10 से 15 फरवरी तक चलाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा और 10 से 15 फरवरी तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। इसमें स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों पर विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में जनपद स्तर व ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया जा चुका है। अभियान के दौरान एक साल से 19 साल की उम्र के बच्चों एवं किशोर किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से एक से पांच साल तक के बच्चों को दवा दी जाएगी। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में छह से 19 साल तक के बच्चों व किशोरों को शिक्षकों की मदद से दवा खिलाएंगे। उन्होंने कहा कि यह दवा चबाकर खानी है। टीम दवा अपने सामने खिलाएगी। किसी भी बच्चे या परिजन को दवा बाद में खाने के लिए नहीं दी जाएगी। आरसीएच नोडल डा. मुनीश पौरुष ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत एक से पांच साल तक के बच्चों और छह से 19 साल तक स्कूल न जाने वाले बच्चों और घुमंतू व ईंट भट्ठों पर काम करने वाले श्रमिकों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। छह से 19 साल तक के स्कूल जाने वाले बच्चों को शिक्षकों के माध्यम से और किशोर जुवेनाइल होम में प्रभारी अधीक्षक के माध्यम से पेट के कीड़े निकालने वाली दवा खिलाई जाएगी।