-ग्राम प्रधान व प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष ने सोनम यादव को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत मोड़ा के सचिवालय में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनम यादव को सम्मानित किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत मोड़ा में सोनम ने अपने नाम से बने मार्ग का फीता काटकर एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर शुभारम्भ किया।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि क्रिकेटर सोनम यादव ने अपने गांव और ननिहाल का ही नहीं पूरे जनपद वासियों का सीना चौड़ा करके सम्मान से सर ऊंचा करने का काम किया है। हम सब का आशीर्वाद उसके साथ है। वह और आगे बढ़ कर शीर्ष पर पहुंच कर हम सभी को गौरवान्वित करें। उन्होंने लोगों से आवाहन करते हुए कहा कहा कि सोनम यादव जैसी तमाम प्रतिमाएं मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं। जिनको आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग की आवश्यकता है। ऐसी बेटियों और बेटों को हम सबको दिल खोल मदद करनी चाहिए। जिससे वे भी देश व प्रदेश में नाम रोशन करके जनपद का सम्मान बढ़ाने का काम करें। वहीं ग्राम प्रधान मिथिलेश यादव, रामनिवास यादव ने सोनम यादव का शाल उड़ाकर, साफा, पगड़ी पहनाकर व ग्यारह हजार रू. का चेक देकर एवं बांके बिहारी की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया। इसके साथ ही ग्रामवासियों द्वारा सोनम यादव के साथ-साथ उनके पिता मुकेश यादव, माता गुड्डीदेवी यादव, भाई अमन यादव, नाना दिवारीलाल यादव, नानी मायादेवी का भी जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में शैलेंद्र शुक्ला, दाताराम यादव सरपंच, योगेंद्र सिंह यादव बाबा, दिनेश उपाध्याय, संदीप कुमार, माधव प्रसाद, चंद्रभान यादव, रविंद्र कुमार पूर्व प्रधान, राजन सिंह यादव, रामपाल यादव, मूलचंद, बंगाली बाबू, सर्वेश कुमार, विमल कुमार, राम बहादुर, जयपाल यादव, अनिल यादव, अजय यादव, चमन यादव, केशव देव, नीरज कुमार, सतीश चंद्र, राजीव कुमार, पुष्पलता शर्मा, रूपल शर्मा, रमेश चंद सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » ग्राम पंचायत मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनम ने अपने ही नाम के मार्ग का किया शिलान्यास