Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलवामा हमले के अमर शहीदों को किया गया याद

पुलवामा हमले के अमर शहीदों को किया गया याद

हमीरपुर। गुरुकुलम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रूपक गुप्ता ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को कैण्डल जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों की बस में आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें हमारे चालीस जवान शहीद हो गए थे। इसी की बरसी पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के जवानों हमला हुआ था। जिसमें लगभग हमारे चालीस वीर जवान शहीद हो गए थे,उन सभी मां भारती के लालों को याद करते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।