ऊंचाहार, रायबरेली। अभी कुछ दिनों पहले ही एक महिला ने आरोप लगाया था कि एनटीपीसी के आवासीय परिसर में सीआईएसएफ कर्मी द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई थी, जिसमें उसने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी और बाद में सीआईएसएफ कर्मी निलंबित भी हुआ। परंतु एक बार फिर से एनटीपीसी आवासीय परिसर की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की अनुशासनहीनता देखने को मिली है। बता दें कि एक वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक नाबालिक जो कि ई रिक्शा लेकर आवासीय परिसर में प्रवेश करता है, जिसे आगे जाकर सीआईएसएफ कर्मी और तैनात सीआईएसएफ इंस्पेक्टर द्वारा उसे रोककर धमकाया जाता है और साथ ही उस नाबालिक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।उल्लेखनीय है कि आखिर आवासीय परिसर की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान अनुशासित क्यों नहीं हैं, कंधे पर सितारे, फिर भी ऐसे नजारे। जो कि उच्चाधिकारियों पर भी सवाल खड़ा करता है कि क्या इन सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात करने से पहले अनुशासन का पाठ नहीं पढ़ाया जाता। हालांकि ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से लोगों पर सख्ती करना जरूरी है लेकिन जवानों को अनुशासित भी होना पड़ेगा। ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ है, कई बार ऐसे मामले उठ चुके हैं। इसके साथ ही सरकार और प्रशासन का नशा मुक्ति अभियान भी कैसे सफल होगा जबकि कई बार ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी अधिकतर धूम्रपान करते भी देखें जाते हैं।
मामले पर सीआईएसएफ कमांडेंट प्रतीक सिंह ने कहा कि जांच करके कार्यवाही करेंगे।
Home » मुख्य समाचार » आवासीय परिसर की सुरक्षा में लगे CISF कर्मी, आखिर क्यों अनुशासित नहीं, बदसलूकी का वीडियो वायरल