कानपुर देहात। जिले के तहसील सिकंदरा क्षेत्र में संचालित ईट भट्ठा उद्योग मालिकों ने तहसील सिकंदरा क्षेत्र में हों रहें अवैध डम्प भूसा माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए क्षेत्राधिकारी सिकंदरा शिव ठाकुर को ज्ञापन देकर शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो पर सिकंदरा से लेकर औरैया जिले की सीमा तक नेशनल हाईवे दो के दोनों तरफ अवैध भूसा माफियाओं द्वारा सरसों आदि का भूसा डंप कर दिया गया है। इस भूसे को अवैध भूसा माफिया सीमावर्ती जिलों में बेरोकटोक के साथ सप्लाई करते हैं। जिससे ईट पकाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अवैध भूसा माफियाओं द्वारा ऊंचे दामों पर ईट भट्ठा उद्योगों को भूसा दिया जाता है। जिला कानपुर देहात ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष अनू बंसल ने क्षेत्राधिकारी सिकंदरा शिव ठाकुर को बताया कि अवैध डंप भूसा माफियाओं के पास किसी भी प्रकार की कोई एनओसी भी नहीं है, जिससे हम ईट भट्ठा उद्योग मालिकों को भुखमरी की कगार पर पहुंच दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में अनू बंसल, परवेश आलम, अनुभव अग्रवाल,हितेश लखवानी, अभिषेक गुप्ता, संजय कुमार द्विवेदी, मोहित सिंह गौर, इस्लाम भाई, विपिन कुमार यादव, अतुल अग्निहोत्री समेत साठ ईट भट्ठा उद्योग मालिकों ने क्षेत्राधिकारी सिकंदरा शिव ठाकुर को ज्ञापन सौंपा।