ऊंचाहार, रायबरेली। मामला ब्लाक की ग्राम पंचायत अरखा का है, जहां ग्राम पंचायत के अन्तर्गत 16 आवास के संदिग्ध पात्रों की जांच हेतु ब्लाक स्तरीय कमेटी में एडीओ कोपरेटिव रमेश कुमार व एडीओ आईएसबी संजय के नेतृत्व में बीडीओ प्रभारी के द्वारा गठित की गई थी। जिसको लेकर जांच करने पहुंची टीम के साथ आरोप है कि वहां पर प्रधान पक्ष के कुछ लोगों ने टीम को घेर लिया और जांच न करने तक की धमकी दी। जिनकी बात न मानने पर आरोपित दबंगो के द्वारा जांच टीम के प्रपत्रों को छीनकर फाड़ दिया गया। जिसके बाद जांच करने गयी टीम वापस लौट आयी। बुधवार के दिन डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा के सामने जांच टीम ने अपनी पूरी वाक्या बताया है। जिसको लेकर डीसी मनरेगा ने बताया की टीम के साथ बदसलूकी करने व प्रपत्र फाड़ने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किया जाएगा।
कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।