-फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, मौके पर पहुंची पुलिस
-व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ने की घटना के शीघ्र खुलासे की मांग
मथुरा। नौहझील क्षेत्र में शुक्रवार की रात कस्बा बाजना स्थित बड़ा बाजार में चोरो ने एक ज्वेलर्स के शोरूम को निशाना बनाया और लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने जागरण से लौट रहे युवक को भी निशाना बनाते हुए तमंचे के बल पर सोने की चेन व लॉकेट लूट लिए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मांट व इंस्पेक्टर नौहझील मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। इस घटना से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। कस्बा बाजना के व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मुकेश मंत्री ने पुलिस से घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है। बाजना चैकी पर पुलिस फोर्स बढ़ाने व कस्बा में पुलिस गश्त बढाने की मांग की है, जिससे ऐसी घटना की पुनः पुनरावृत्ति न हो। ज्वैलर्स शोरूम संचालक सचिन कुमार वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा ने बताया कि कस्बा बाजना के बड़ा बाजार में स्थित रामअवतार ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। चोरों ने यहां चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। वहीं चोरों ने जयप्रकाश के साथ मारपीट करते हुए उसकी गले में पड़ी हुई सोने की चेन व लॉकेट लूट लिया और उसका फोन छीन लिया। फोन को चोर कुछ दूरी पर फेंक कर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मांट रविकांत पाराशर व इंस्पेक्टर नौहझील धर्मेंद्र सिंह भाटी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए व निरीक्षण किया।वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी शोरूम से साक्ष्य जुटाए हैं। ज्वेलर्स शोरूम मालिक सचिन वर्मा ने बताया नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी मांट रविकांत पाराशर ने बताया कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जायेगा। चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।