Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएचओ ग्रामीणों की सेहत का रखेंगे हिसाब किताब

सीएचओ ग्रामीणों की सेहत का रखेंगे हिसाब किताब

⇒जनपद में 127 कम्युनिटी हैल्थ वर्कर को मिली तैनाती
मथुरा। ग्रामीणों की सेहत का ख्याल और हिसाब किताब सीएचओ रखेंगे। जनपद में 127 कम्युनिटी हेल्थ वर्कर की नियुक्ति की गई है। सरकार की कई स्वास्थ्य संबंधी महत्वाकांक्षी योजनाओं और अभियानों को के हतह अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाया जा सकेगा। गावों में हेल्थ वेलनेस सेंटर पर इन सीएचओ की तैनाती होगी। इसके साथ मिलकर आशा संगिनी और एएनएम काम करेंगी। जिला प्रोग्राम मैनेजर संजय सिरोहिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की देखभाल जैसे टीकाकरण, परिवार नियोजन, ओपीडी, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं में भी इनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। इसकी साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार गंभीर बीमारियों को लेकर लोग जागरूक नहीं होते हैं और जब वह चिकित्सक तक पहुंचते हैं बहुत देर हो चुकी होती है। गंभीर किस्म की बीमारियों जैसे कैंसर, टीबी के मरीजों की पहचान कर ऐसे मरीजों को जिला अस्पताल पहुंचाने का काम करें। इस तरह की बीमारियों की शुरुआत में पहचान हो जाए तो मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। मरीजों को प्रारंभिक इजाल देंगे और गंभीर स्थिति में मरीज को रेफर करेंग। सेंटर पर सीएचओ सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।