रायबरेली। दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुरोहितों को दान दिया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा पूजन, महाआरती, दीपदान एवं होलिका दहन किया गया और रात्रि 02रू00 बजे से ही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी और मां गंगा से अपने परिवार के कल्याण की कामना की। इसी के साथ होलिका दहन फाल्गुनी पूर्णिमा स्नान मेला संपन्न हुआ। समिति के सचिव /वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम थे। फाल्गुनी पूर्णिमा मेला की पूर्व संध्या पर लगभग सात हजार लोगों ने प्रवास किया और लाउडस्पीकर द्वारा शुभ होली पर्व पर नशा न करने , प्रेम पूर्वक होली मनाने, किसी के साथ वाद विवाद ना करने, लोगों को गहरे जल में स्नान ना करने तथा पतित पावनी मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की अपील की जाती रही। साथ ही रुकना गुना कुशल का पुरवा, पूरे पृथ्वी सिंह चांदी बाबा की कुटी खरौली आदि में होलिका दहन के पश्चात राजा बलदेव की स्मृति में 3 दिन का शोक होगा। इसके बाद सोमवार को शुभ होली पर्व का त्यौहार मनाया जाएगा। उक्त अवसर पर अजय कुमार गुप्ता तहसीलदार ऊंचाहार, बालेन्दु गौतम प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार, राम प्रकाश त्रिपाठी राजस्व निरीक्षक ऊंचाहार, मिठाई लाल हल्का इंचार्ज , हनुमान प्रसाद लेखपाल, अर्पित कुमार, अमित निषाद, सोमेश कुमार सहित तहसील प्रशासन और पुलिस बल तैनात रहे।