Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। नारखी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में तमंचे और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पकड़े गए आरोपियों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने व होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अवैध शस्त्रों के निर्माण करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा के निर्देशन व सीओ हरिमोहन के नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगला रामकुंवर वाले कच्चे रास्ते पर 150 मीटर चलकर खंडहर पुरानी तेजाब फैक्ट्री में अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नसीर उर्फ नसीब बंजारा पुत्र भूरे उर्फ गोरे खां निवासी जाटऊ डेरा बंजारा थाना नारखी जिला फिरोजाबाद और युनुस उर्फ बबले पुत्र मदारा निवासी डेरा बंजारा जाटऊ थाना नारखी जिला फिरोजाबाद को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी नसीर उर्फ नसीब बंजारा के ऊपर कन्नौज पुलिस द्वारा 25000 का ईनाम घोषित किया गया है। इनके पास से 3 तमंचे, दो अधबने तमंचे और कारतूस समेत तमंचे बनाने का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक नसीर पर 15 मुकदमे और युनुस उर्फ बबले पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। टीम में इंस्पेक्टर नारखी प्रदीप कुमार पाण्डेय, दरोगा मुन्नालाल यादव, सुशील कुमार, सुरेशचन्द्र, योगेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार शामिल रहे।