Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता में सुधार हेतु लाभार्थियों से अधिकारी लेते रहे फीडबैक- डीएम

योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता में सुधार हेतु लाभार्थियों से अधिकारी लेते रहे फीडबैक- डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग की योजना कार्यक्रमों के लक्ष्य को वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले नियमानुसार अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये। जिलाधिकारी ने कहा योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का पता लगाना आवश्यक है, यदि योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण सम्बन्धित अधिकारी समय समय पर करते रहे तो पात्र लाभार्थियों का फीड बैक भी प्राप्त होगा तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता में सुधार भी आयेगा।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आज बचत भवन सभागार में विकास कार्याे की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी, एनआरएसल आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आधार सीडिंग के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति वितरण, पेंशन योजना भौतिक/वित्तीय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना, प्रोबेशन विभाग, ग्राम विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अवस्थापना सुविधाएं, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य एवं रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्य वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली।