Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आवारा कुत्तों के आतंक से सहमी हुलासी गढी, रात को पहरा दे रहे ग्रामीण

आवारा कुत्तों के आतंक से सहमी हुलासी गढी, रात को पहरा दे रहे ग्रामीण

⇒लावारिस कुत्तों का आतंक, चार वर्षीय बच्ची को उठा ले गये कुत्ते
⇒एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर हमला कर किया घायल
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव । आवारा कुत्तों के आतंक से हुलासी गढी के ग्रामीण सहमे हुए हैं। मांट थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जावरा के मजरा हुलासी गढ़ी में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। कुत्तों के झुंड ने चार वर्षीय बच्ची पर हमला बोल दिया। जिससे बच्ची घायल हो गई। आवारा कुत्तों ने अब तक एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को घायल किया है। तीन दिन पूर्व घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय किटटो पुत्री विनीत कुमार पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई। इसके अलावा अब तक लावारिस कुत्तों का झुंड अर्जुन, अजय, बीना एवं संजू की भैंस को बछड़े को घायल कर चुका है। ग्रामीण इस घटना से काफी भयभीत हैं और गांव के बाहर कुत्तों को खदेड़ कर गांव में पहरा दिया जाता है। ग्रामीण वीरपाल सिंह ने बताया कि कुत्तों के आतंक से पूरे गांव में खौफ बना हुआ है। बच्चों के साथ परिजन डंडा लेकर जाते है। हुलासी गढ़ी के ग्रामीण कृपाल, चन्द्रपाल, किशन सिंह, जगदीश कुमार, हरीराम आदि ने जिलाधिकारी से लावारिस कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। ग्राम पंचायत जावरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू बौहरे ने बताया कि इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है। जल्द ही कुत्ते को पकड़ लिया जायेगा।