⇒रिपोर्ट दर्ज कराने को दर दर भटक रहे बुजुर्ग की कोई सुनने को तैयार नहीं
मथुरा । पुलिसिया अनसुनी का दर्द आम जनता रोज महसूस करती है। यह दर्द कितना तकलीफ देय होता है यह 40 साल से भी अधिक समय पुलिस विभाग में रहे सेवानिवृत एसआई बच्चू सिंह सोलंकी को तब समझ आया जब वह खुद इस अनुसनी का शिकार हुए। बच्चू सिंह सोलंकी का कहना है कि वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट कर थक चुके हैं। श्री सोलंकी ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उन्होंने अपने नटवर नगर स्थित मकान को जैक तकनीक से पांच फुट उंचा कराया था। करीब 100 ट्रोला मिट्टी मकान में लगी थी। जिस रास्ते से मिट्टी आनी थी, उस रास्ते पर कुछ लोगों की गाड़ियां खडी रहती हैं। इन लोगों से अनुरोध किया गया कि कि वह अपनी गाड़ी रास्ते से हटा लें जिससे उनका काम हो जाए। लेकिन इन लोगों ने गाड़ियों को हटाने की बजाय उनके साथ अभद्रता कर दी। इसके बाद करीब एक किलोमीटर का चक्कर काटकर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी लाते रहे और अपना काम कराया। उनके साथ हुई मारपीट और अभद्रता के साक्ष देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जबकि वह लगातार इसके लिए प्रार्थना पत्र देते आ रहे हैं।