Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिले में पुलिसिंग की कार्यप्रणाली और आंतरिक व्यवस्था को परखने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा

जिले में पुलिसिंग की कार्यप्रणाली और आंतरिक व्यवस्था को परखने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आज पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ, परिक्षेत्र तरुण गाबा ने जनपद रायबरेली का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसके अन्तर्गत उन्होंने सर्वप्रथम मानप्रणाम ग्रहण करते हुये थाना बछरावां का निरीक्षण किया । थाने पर बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव व आगन्तुक रजिस्टर, हवालात, मालखाना रजिस्टर का अवलोकन कर माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में शस्त्रागार, हवालात बैरिक, शौचालय और आगन्तुक कक्ष, मुकदमाती मालों आदि का निरीक्षण करते हुए उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई से रखने हेतु निर्देशित किया। थाने पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षक, उप-निरीक्षक, विवेचकों से विवेचनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुये लम्बित विवेचनाओं को त्वरित, समयबद्ध, निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा महराजगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित केन्द्रीय वाहन मालखाना (सेंट्रल यार्ड) का निरीक्षण करते हुये नियन्त्रण कक्ष, सीसीटीवी, व अभिलेखों के रख-रखाव तथा वाहन रिलीज करने की प्रक्रिया के बारे में सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मीटिंग हॉल में बैठक की । इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आमजनमानस में पुलिस की छवि साफ सुथरी बनी रहे, इसके लिए समस्त थानों पर आने वाली जन शिकायतों को गंभीरता से लेकर समय पर गुणवत्तापूर्वक न्याय करें। महिला अपराधों में थाने के महिला हेल्प डेस्क पर ही न्याय मिलना चाहिए। इसी के साथ पुलिस महानिरीक्षक ने अपराध शाखा, थाना ए.एच.टीयू. के अभिलेखों के रख-रखाव, उद्यतन स्थिति व कार्यालयों में साफ-सफाई की भी समीक्षा की तथा पुलिस कार्यालय मे नवनिर्मित स्थानीय अभिसूचना इकाई का उद्घाटन किया एवं शाखा प्रभारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर निष्पक्षतापूर्वक तथा सयबद्ध तरीके से राजकीय कार्य सम्पादित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात जनपद के पत्रकार बंधुओं के साथ भी तरुण गाबा ने गोष्ठी की। फिर क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया, शास्त्रागार का निरीक्षण करते हुए शस्त्रों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देश दिये । महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में नवनिर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया और परिसर में वृक्षारोपण भी किया ।
इसके साथ ही आईपीएस आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा ने महाराजगंज में स्थित नवनिर्मित वाहन यार्ड का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, सीओ महराजगंज अरुण कुमार नौहवार, कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।