मुस्कुरा हमीरपुर। गांव भिटारी के पल्लेदार मजदूर के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी।जिससे गृहस्थी जलकर राख हो गई। जबकि दो दिन पूर्व लड़की की शादी कर चौन की सांस ली थी कि गरीब का पर फिर से आफत का पहाड़ टूट पड़ा।
मुस्करा थाना क्षेत्र के भिटारी गांव निवासी रोहित पाल पुत्र बाबूराम पाल ने बताया कि उसने दो दिन पहले अपनी लड़की के हाथ पीले किए हैं। आज गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे रिश्तेदारों के साथ परिजनों में मांय बांट रहे थे,तभी रहने वाले कच्चे घर में एकाएक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे गृहस्थी वाले घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। औऱ बताया कि जिस अटारी में आग लगी उसमें शादी के बाद बचा सारा सामान आटा,गल्ला,बिटिया को मिले गिफ्ट एवं व्यवहार में आया लगभग पचास हजार से अधिक रुपए नगद रखा था। जो जलकर राख हो गया। वही लगभग एक से डेढ़ लाख तक का नुकसान हुआ है। अभी शादी का कर्जा चुकाने को भी रखा हुआ है। बताया कि उसके पास कुल एक बीघा जमीन है। और मुस्करा मंडी में पल्लेदारी कर अपने घर का पालन पोषण करता है। आग लगने की सूचना मिलते ही बिवांर से फायर विग्रेड की गाड़ी को लेकर शैलेंद्र कुमार महज 25 मिनट में ही मौके पर पहुंच गए। जब तक पड़ोसियों ने अपने अपने घरों में लगे छोटे समरसेबल पम्प चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। पड़ोसियों का कहना है कि आग का रूप बड़ा ही विकराल था। यदि समय रहते आग पर काबू न पाते तो पास ही में खेतों में खड़ी सूखी फसल भी जलकर राख हो जाती। आग की इस घटना से पूरा गांव दहशत में है। मौके पर लेखपाल ने आकर मुआयना किया है। और पीड़ित को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।