भारतीय संस्कृति से है गहरा लगाव, सहभोग कार्यक्रम का हिस्सा बन पेश की मिशाल
फिरोजाबाद। कुछ लोग ऐसे होते है कि लाख बुलंदी छू ले। लेकिन भारतीय रीति-रिवाज को लेकर उनके अंदर लगाव रहता ही है। ऐसे ही सुहाग नगरी के एक युवा अपने परिवार के साथ जर्मनी रहने के बाद भी भारतीय संस्कृति की पहचान बनाये हुये है। जर्मनी में ही युवा ने अपने परिवार के साथ परिवार सहभोज का कार्यक्रम का हिस्सा बन मिशाल पेश की। शहर निवासी राष्ट्र सेविका महानगर कार्यवाहिका चंद्रनगर महानगर विभूति वर्मा के भाई प्रिंस वर्मा पिछले पांच वर्षों से जर्मनी के फ्रेंकफर्ट शहर में रहते हैं। वह वहां साॅफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा होने वाली सभी गतिविधियों में हर बार बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं। इस बार कुटुबं प्रबोधन गतिविधि के द्वारा परिवार सहभोज का कार्यक्रम निश्चित किया गया। जिसमें अपनी भारतीय सभ्यता और परम्परा का परिचय देते हुए जर्मनी भी परिवार सहित सहभोज किया।
सेवा का भाव लेकर प्रतिदिन काड़ा वितरण कर रहे स्वयंसेवक
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर की मधुकर नगर इकाई द्वारा लगातार सेवा का भाव लेकर लगातार आयुष काड़ा का वितरण किया जा रहा है। जिससे की लोगों की इम्युनिटी को बढ़ाया जा सके। लोगों ने उनके इस कार्य की काफी सराहना की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर की मधुकर नगर इकाई द्वारा सेवा विभाग के बैनरतले सोमवार को छठवे दिन कोटला चुंगी चौराहा एवं कैला देवी मंदिर पहुंचे। जहां स्वयंसेवकों ने साधु-संतों, ई-रिक्शा चालक, पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य राहगीरों के साथ ही करीब 400 लोगों को आयुष काड़ा वितरण किया। जिससे की लोगों को इस महामारी से लड़ने की ताकत मिल सके। स्वयंसेवकों ने कहा कि कोरोना महामारी से हर तबके के लोग परेशान है। लोग घरों में रहे। जिससे इस महामारी को मुंहतोड़ जबाव दिया जा सके। हमारे द्वारा प्रतिदिन काड़ा वितरण किया जा रहा है। जिससे की लोगों की इम्युनिटी को बढ़ाया जा सके। उन्हें इस महामारी से लड़ने की ताकत मिले।
मोदी विरोध के साथ अच्छा शोध भी तो जरुरी है।
“विपक्षी दलों को भी एक महागठबंधन बनाकर कोरोना के विरुद्ध युद्ध का बिगुल फूंकना चाहिए ताकि उनकी देश भक्ति रंग लाये। राज्य सरकारों को कुछ अलग करके दिखाना चाहिए ताकि बाकी राज्य उनको रोल मॉडल बना सके। आलोचना के साथ कुछ सकारात्मक भी तो कीजिये, मोदी विरोध के साथ अच्छा शोध भी तो जरुरी है”
पिछले कई दिनों से मैं देख रहा हूँ कि कोरोना को लेकर बहुत से लोग मोदी की आलोचना के लिए कमर कस चुके हैं। अगर यही लोग आगे आकर देश हित में कुछ सकारात्मक कार्य कर सकते है अगर वो भी नहीं होता तो चुप तो बैठ ही सकते है। आखिर उनको मोदी के खिलाफ बोलने से मिलता क्या है। लोकतंत्र में विरोध की भी एक सीमा होती है और कोई उसको केवल अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करें तो वह भी एक देश द्रोह ही है।क्या मोदी की जगह कोई और प्रधानमंत्री होता तो कोरोना चुटकी भर में खत्म हो जाता, ऐसा नहीं है और न ही ऐसा हो सकता, देखने में आया कि जो ग्राउइंड लेवल पर कुछ करते नहीं है वो इस बात का ठेका उठा चुके है कि मोदी का विरोध किया जाये। उन्होंने ये मान लिया कि मोदी जी ही कोरोना को बुलावा भेजते है। भारत के हर एक नागरिक का परम कर्तव्य है कि जब देश पर विपदा आये तो हम सब मिलकर उसके खिलाफ लड़े। केंद्र सरकारों का अपना.अपना कर्तव्य बनता है कि वो केंद्र पर बोझ बनने से पहले ही आने वाली आपदा से निपटने कि तैयारी रखे।
Read More »खडीं ओमिनी कार में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप
शिवली, कानपुर देहात। अज्ञात कारणों के चलते ओमिनी कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया । आग लगने की खबर कस्बे में जैसे पहुंची तो सैकड़ो लोगो का जमावड़ा जमा हो गया। वही ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड स्टेशन को सूचना दी। लेकिन फायर बिग्रेड गाड़ी घण्टो बाद पहुंच आपचारिक्ता कर खाना पूर्ति किया । जब तक फायर बिग्रेड गाड़ी मौक़े पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया। लेकिन ओमिनी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी । गाड़ी में एलपीजी सिलेंडर लगे होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी संचालक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है । शिवली कस्बे के किराना व्यापारी रजोल श्रीवास्तव के घर के बाहर ओमिनी कार खड़ी थी।अज्ञात कारणों के चलते अचानक गाड़ी में तेजी से आग पकड़ ली।आग को देखते ही रजोल के होश उड़ गए। जल्दी आनन फानन आग से जलती हुई ओमिनी में पानी डालकर आग को काबू करने में जुट गए।
आलम यही रहा तो निश्चित तौर पर खतरे की घंटी बजनी है
देश में कोरोना काल में जो तबाही मची है उसके चलते आरएसएस व राजनीतिक सत्ता संभालने वाली उसकी बेटी के रूप में पहचानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी को अब यह समझे का समय आ गया है कि लोगों का धु्रवीकरण करके सत्ता हथियाना एक बात है और सत्तारूढ़ होने पर देश को चलाना दूसरी।
लेकिन दूर्भाग्य है कि महामारी के इस भयानक दौर में भी आरएसएस व भाजपा ने अपनी नीति और नियत में बदलाव नही किया है। वे आज भी लोगों को धर्म की अफीम देकर नशे में चुर रखना चाहते है। जो लोग नशे के आदी नही है उनके बीच हिंदू-मुस्लिम का जहर घोल कर उन्हें मार देना चाहते है।
मतलब साफ है कि ये अब भी समझने को तैयार नही है। सत्ता हासिल करने के बाद भी संगठन की खोखली बातों पर ही अमल कर रहे है जबकि भाजपा अब सत्ता में है। संगठन और सत्ता में जमीन आसमान का अंदर है। संगठन की रीति नीति उसकी कार्यप्रणाली सत्ता को हासिल करने की होती है और सत्ता का काम लोगों के दुख -दर्द को समझ कर उससे निजात दिलाने का होता है।
पर सच तो यही है कि भाजपा में जो लोग सत्ता का मजा चख रहे है वे जनता को सुख देने के बजाय तकलीफ में ड़ालने का काम कर रहे है। इस बात की तस्दीक करने के लिए हमें वजीरे आजम नरेन्द्र मोदी के कुछ फैसलों की तरफ नजरें इनायत करना चाहिए।
मोदी सरकार व भाजपा की यह वे चंद नीतियां है जो महामारी से ध्यान हटवाकर उसे हिंदू- मुस्लिम का जामा पहनाने की कोशिश की जा रही है। मोदी सरकार के हाल के फैसले भी इस बात को सच साबित करते है कि वे बीमारी पर ज्यादा ध्यान देने की बजाय महामारी का सांप्रदायिकरण कर खतरनाक रूप देना चाहते है ताकि अपनी नाकामयाबियों को छूपा सके।
कानपुर देहातः मतदान प्रक्रिया में धांधली करने का लगाया आरोप
⇒मतदान सम्पन्न कराने वाले पीठासीन अधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप
⇒उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर पुनः मतदान कराने की मांग की
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिले की त्रिस्तरीय निर्वाचन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुंगीसापुर में ग्राम प्रधान पद हेतु सम्पन्न हुए चुनाव में ग्राम प्रधान पद पर दो प्रत्याशियों में सीधी टक्कर बतायी गई और एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। इतना ही नहीं हारे हुए प्रत्याशी ने मतदान प्रक्रिया में नियुक्त किये गये कर्मचारियों पर भी इस धांधली में सहयोग करने का आरोप लगाया है।
ग्राम पंचायत मुंगीसापुर में प्रधान पद चुनाव लड़े रोहित कुमार उर्फ भोला यादव ने बताया कि मो0 अनवार बिगत 10 वर्षों से प्रधान है। इस बार भी उसने चुनाव लड़ा। किन्तु इस बार मो0 अनवार नहीं जीत सकते थे इस लिये अनवार ने मतदान के दिन यानिकि 26 अप्रैल 2021 को खूब अराजकता करवाई और धांधली करवाते हुए उन लोगों के वोट अपने पक्ष में डलवाये जो दूसरी ग्राम पंचायतों में रह रहे हैं।
रोहित के अनुसार, लगभग दो दर्जन से अधिक वोट उन लोगों के डाले गये जो मर चुके हैं। लगभग 4 दर्जन से अधिक अपमार्जित वोट डाले गये। इसके अलावा यह भी बताया कि लगभग एक सैकड़ा ऐसे वोट डाले गये जो मुंगीसापुर के निवासी कभी नहीं रहे लेकिन वो अनवार के रिश्तेदार जरूर हैं।
रोहित के अनुसार, मो0 अनवार ने मतदान सम्पन्न कराने आये पीठासीन अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी मतदान करवाया है और धांधली करके जीत हासिल की है।
न्यायपालिका की विश्वसनीयता बहाली कर सकेंगे जस्टिस रमन?
पिछले दिनों जस्टिस नुतालपति वेंकट रमना एनवी रमना ने भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में महत्वपूर्ण कार्यभार संभाला था।
वह इस पद पर 26 अगस्त 2022 तक रहेंगे। अल्पभाषी और सौम्य स्वभाव वाले चीफ जस्टिस रमना ने ऐसे समय सुप्रीम कोर्ट की कमान संभाली। जिस समय देश में कोरोना की दूसरी लहर सुनामी बनकर उभरी और ऑक्सीजन की कमी के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा दिखाई दिया। कोरोना के इस संकट काल में जस्टिस रमना की अगुवाई में सुप्रीम अदालत ने जिस प्रकार ऑक्सीजन संकट पर बड़ा कदम उठाते हुए ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया।
वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने मनाया परशुराम जन्मोत्सव
कानपुर नगर। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव को बहुत ही अच्छे से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मनाया । बैठक के दौरान परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की प्रधानमंत्री से मांग की गई । बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी, रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा, चित्तौड़ के सांसद सीपी जोशी, हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा,अलवर राजस्थान के विधायक संजय शर्मा, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन दिवाकर शुक्ला यूके, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे, राष्ट्रीय अध्यक्षा नम्रता पाठक ने अपने विचार रखे ।
डीपीआरओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में देखी साफ सफाई व्यवस्था, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय का यह लक्ष्य है कि जनपद स्वच्छ बने। जनपद के निवासी स्वच्छता के वातावरण में रहे| ताकि महामारी के इस दौर में अन्य बीमारियां उनके स्वास्थ्य को हानि न पहुंचा सके। इसीक्रम में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह हर ब्लाक के गांवों में सेनेटाइजेशन और स्वच्छता को सम्पन्न करायें साथ ही लापरवाह स्वच्छता कर्मियों और सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही भी करें। इसीक्रम में आज सरवनखेड़ा ब्लाक के तीन गांवों में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने साफ सफाई सम्बन्धी स्थितियों का जायजा लिया। साथ ही स्वयं उपस्थित रहकर वहां पर साफ सफाई करवाई। इसीक्रम में बिल्टी, गोगूमऊ, दुआरी नामक गांव गए, बिल्टी में अरविन्द कुमार सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिला और उसने अपने स्थान पर अपने पिता को सफाई के लिए भेजा था। उसके पास सफाई का कोई भी उपकरण नही मिला। इस लापरवाही पर उसका मई माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।
शवों का अंतिम संस्कार समुचित तरीके से हो: डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रतिदिन की भांति आज भी कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कोविड.19 पर गठित टीम 9 की समीक्षा बैठक प्रशासनिक अधिकारियों और डाक्टरों के साथ हुयी। इसमें जानकारी देते हुए टीम.9 की अहम सदस्य मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बताया कि कुल 1552 जनपद में सैम्पलिंग की गयीए जिसमें से कुल 24 पाॅजिटिव मरीज आये और पाॅजिटिव परसेन्टरेट रही। 1.4 प्रतिशत, होम आइसोलेशन में 561 मरीज, जिनको 12 मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया। कुल 37 आरआरटी टीम सक्रिय हैए लेकिन जिलाधिकारी ने इस बात के लिए असंतोष व्यक्त किया कि आरआरटी टीम के सदस्य सक्रिय होकर कार्य नही कर रहे है। न ही उनमें आपसी सामंजस्य है। इस दिशा में सुधार किये जाने की जरूरत है। वहीं समीक्षा के दौरान इस बात की जानकारी मिली कि एल.1 में कुल 4 मरीज है। जिनमें दो आक्सीजन सिलेण्डर पर है। साथ ही एल.1 में 6 डाक्टर कार्यरत हैए वहीं एल.2 में कुल 20 मरीज है। जिसमें 2 की मृत्यु हो चुकी है।