Wednesday, May 21, 2025
Breaking News

शहर की समस्या का समाधान करने के लिए संकल्पित हैं: शत्रोहन सोनकर

रायबरेली। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने कहा कि उनका उद्देश्य नेतागिरी नहीं बल्कि समाज सेवा है। उन्होंने कहा कि वे हर सामाजिक समस्या का समाधान बनना चाहते हैं और जरूरतमंदों की मदद करना उनका संकल्प है। इसी भावना के साथ वे प्रतिदिन शहर के विभिन्न हिस्सों में समस्याओं को देखने और उनके समाधान के लिए लगातार सक्रिय रहते हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने वार्ड संख्या 28 के मोहल्ला गणेश नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित इंटरलॉकिंग मार्ग एवं नाली निर्माण कार्य का पूजन-अर्चन कर उद्घाटन किया।

Read More »

जागरुकता और सावधानी से जानलेवा होने से रोका जा सकता है डेंगू बुखार : सीएमओ

रायबरेली। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रायबरेली में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने कहा कि डेंगू दिवस मनाने का उद्देश्य जनसामान्य को डेंगू से बचाव, इसके लक्षणों और उपचार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि जागरुकता और सतर्कता से डेंगू को जानलेवा होने से रोका जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मानसून सीजन मच्छरों के लिए अनुकूल होता है, और इस समय डेंगू सहित अन्य वेक्टर जनित बीमारियों का प्रसार आरंभ हो जाता है। डॉ. चंद्रा ने कहा कि डेंगू एक मच्छरजनित वायरल रोग है जो दिन के समय काटने वाले एडीज एजिप्टाई मच्छर से फैलता है। इस मच्छर के अंडे भी वायरस से संक्रमित हो सकते हैं और सूखे अंडे भी एक वर्ष तक जीवित रह सकते हैं। जैसे ही उन्हें पानी मिलता है, ये मच्छर बनकर रोग फैलाना शुरू कर सकते हैं।

Read More »

नगर पालिका परिषद ने 22 स्थानों पर टीटीएसपी टंकियों का कराया निर्माण, नगरवासियों को मिलेगा नि:शुल्क शीतल जल

हाथरस। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के नागरिकों एवं राहगीरों की सुविधा हेतु एक ऐतिहासिक पहल करते हुए 22 स्थानों पर टीटीएसपी टंकियों का निर्माण कराया गया है। इस पहल के अंतर्गत वार्ड संख्या 11 के अंतर्गत दयानतपुर तहसील अलीगढ़ रोड एवं वार्ड संख्या 27 में लेवर कॉलोनी मंडी समिति परिसर में इन टंकियों का भव्य उद्घाटन किया गया।
पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने टंकियों का लोकार्पण कर इन्हें नगरवासियों की सेवा में समर्पित किया। इन टंकियों के माध्यम से पहली बार नगर के आम नागरिकों को आर.ओ. द्वारा शुद्ध एवं शीतल जल निशुल्क उपलब्ध होगा। इस अवसर पर नगर वासियों ने पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर का गर्मजोशी से स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नगर के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी तथा भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Read More »

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहनों चालाकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएः एडीएम

फिरोजाबाद। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन किया जाए। ऐसे स्थानों में सुधारात्मक कार्रवाई कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
एडीएम विशु राजा ने कहा कि सड़क के किनारो का अतिक्रमण, दुर्घटनाओं का एक महत्वपूर्ण कारण बनता है। इसे हटाने के लिए राजस्व, पुलिस विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी टीम बनाकर संयुक्त कार्रवाई करें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने दें। स्कूल बसों के फिटनेस जांच करने के निर्देश दिए।

Read More »

दिल्ली पब्लिक और सर बिलाल की टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान पर आयोजित बालक वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता का प्रारूप वन-डे मैच है। जिसमें प्रत्येक मैच 20 ओवर का खेला जा रहा है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 17 मई को आयोजित किया जाएगा।
द्वितीय दिवस के पहला मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल और श्री स्टेडियम कैंप के बीच हुआ। टॉस जीतकर स्टेडियम कैंप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम ने मात्र 3 ओवर में 44 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल के गौरव कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। दूसरा मैच सर बिलाल स्कूल और सेंट जोन्स स्कूल के बीच हुआ।

Read More »

आगरा मंडल में ऑपरेशन सिन्दूर में शामिल जवानों की बहादुरी और देशभक्ति को सम्मानित करने के लिए अद्भुत पहल

आगरा। देश की सेवा में अपने अदम्य साहस और बलिदान का परिचय देने वाले हमारे बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के उद्देश्य से, एक विशेष पहल की गई है। आगरा मंडल के ईदगाह जंक्शन, आगरा फोर्ट और राजा की मंडी स्टेशन पर भारतीय रेलवे द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर के सफल संचालन में योगदान देने वाले सैनिकों के सम्मान में स्टेशन के प्लेटफॉर्म बेंचों को भारतीय सेना के रंगों में सजाया गया है। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को सुदृढ़ करना और युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा जगाना है। यह देशभक्ति और एकता का प्रतीक है।

Read More »

अपनी दुनिया फाउंडेशन ने प्याऊ का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। अपनी दुनिया फाउंडेशन एनजीओ ने भीषण गर्मी में शहर के अनेकों स्थानों पर निःशुल्क जल सेवा का शुभारम्भ किया है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को अपनी दुनिया फाउंडेशन ने चतुर्थ प्याऊ का स्टेशन रोड गुरुद्वारे के पास शुभारम्भ किया है। संस्था के संस्थापक प्रांजल सिंघल और अध्यक्ष सौम्य पालीवाल ने बताया आगे और भी जल प्याऊ लगाने के विचार है। उस मार्ग पर राहगीरों की सुविधा हेतु इस प्याऊ की स्थापना अपनी दुनिया फाउंडेशन एनजीओ के सदस्यों द्वारा किया गया।

Read More »

प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय व वित्त लेखाधिकारी (बेसिक) रविन्द्र सिंह को शिक्षक समस्याओं को लेकर एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराएं जाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव ने कहा कि जनपद का शिक्षक पूर्ण मनोयोग के साथ परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित है, परंतु अपनी समस्याओं के निराकरण लिए विद्यालय के उपरांत शिक्षक महीनों कार्यालयों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर है। जिससे उसके मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ने से कहीं न कहीं शिक्षण कार्य पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है।

Read More »

ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सैनिकों के सम्मान की गौरव गाथा है: उद्यान मंत्री

रायबरेली। जनपद में भारतीय सेना के सम्मान में विशाल तिरंगा-शौर्य-यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने श्री गोविंद सिंह पार्क में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सैनिकों के सम्मान की गौरव गाथा है।
तिरंगा शौर्य यात्रा श्री गुरु गोविंद सिंह पार्क से निकलकर शहीद चौक(डिग्री कॉलेज चौराहा), हाथी पार्क, अस्पताल चौराहा दीवानी न्यायालय, घंटाघर चौराहा, सुपर मार्केट, खालसा चौक होते हुए चंदापुर कोठी परिसर में स्थित श्री जगमोहनेश्वर महादेव मंदिर पर सम्पन्न हुई। जहां पर उद्यान मंत्री ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भारतीय सैनिकों को शक्ति प्रदान करने के लिए पूजा अर्चना की। तिरंगा शौर्य यात्रा में सभी पंथ, वर्ग, दलों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Read More »

सरकारी एवं विवादित जमींनों पर कब्जा करने वाले शातिरों पर एफ आई आर

♦  एक दर्जन शातिरों के खिलाफ दर्ज की गई एफ. आई. आर.
♦ अधिवक्ता रिश्तेदारों के साथ मिलकर जमीनों पर कब्जा करने का आरोप
♦ जाँचोपरान्त संज्ञेय धाराओं में नौबस्ता थाना में दर्ज की गई एफ. आई. आर.

कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र में सरकारी एवं विवादित जमीनों पर जबरन कब्जा करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बृजराज सिंह राजावत की तहरीर के आधार पर राम प्रताप सिंह सहित एक दर्जन लोगों पर सरकारी एवं विवादित जमीनों पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा है। कानपुर विकास प्राधिकरण से शिकायतें की गई थीं और शिकायतों का दौर सन् 2021 से चल रहा था। कई बार झगड़ा और मारपीट की बात भी प्रकाश में आई थी। आरोपियों पर अपहरण करने सहित अनेक आरोप लगाये गये। शिकायतकर्ता द्वारा निरन्तर प्रयास किये जाने व प्रार्थनापत्र दिये जाने पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने मामले में जाँच करवाई।

Read More »