Thursday, May 22, 2025
Breaking News

कानपुर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियाँ तेज

⇒250 से अधिक वर्कर तैयार कर रहे पाण्डाल
⇒30 मई को प्रस्तावित है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा
कानपुर: जन सामना संवाददाता। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम को लेकर कानपुर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे पाण्डाल को जर्मनी के मॉडल के आधार पर खड़ा किया जा रहा है, जिसमे आंधी पानी का भी असर नहीं होगा।
गौरतलब हो कि बिगत 24 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा प्रस्तावित थी लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया था। अब एक बार फिर से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की है। बता दें कि सीएसए ग्राउंड में प्रधानमंत्री जनसभा को पहली बार संबोधित करने के लिए आ रहे हैं।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी सीएसए ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

Read More »

कानपुर महानगर के गोविन्दपुरी स्टेशन को मिला नया स्वरूप

⇒प्रधानमंत्री ने पुनर्विकसित गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन का वर्चुअल किया उद्घाटन
⇒जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
⇒गोवन्दपुरी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को मिलेंगी अब अत्याधुनिक सुविधायें

कानपुर: जन सामना संवाददाता। देश के रेलवे स्टेशनों का आधुनिक विकास एवं उनका पुर्नउद्धार को लेकर देशभर में व्यापक कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उप्र के कानपुर महानगर के गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित कर नया स्वरूप दिया गया है। इस अवसर पर गोविन्दपुरी स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कानपुर नगर सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पाण्डेय, गोविन्दनगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष कानपुर दक्षिण शिवराम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से किया। भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया।
बताते चलें कि 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों के क्रम में कानपुर के उपनगरीय गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर उसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस स्टेशन का लोकार्पण 22 मई 2025 को किया गया। इस परियोजना पर लगभग 25.5 करोड़ रुपये की लागत आई है।
गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन, पूर्व में महिलाओं द्वारा संचालित उत्तर भारत का पहला स्टेशन रह चुका है। इस स्टेशन की महत्ता को देखते हुए इसके कायाकल्प की दिशा में व्यापक कार्य किए गए हैं।

Read More »

खबर का असर: शहीद स्मारक-एम्स सम्पर्क मार्ग के मरम्मत का कार्य हुआ शुरू

मुंशीगंज, रायबरेली। सदर तहसील क्षेत्र के मुंशीगंज से डलमऊ रोड को जोड़ने वाले मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण के कारण वाहनों का डायवर्जन शहीद स्मारक-एम्स संपर्क मार्ग की ओर कर दिया गया था। बढ़े हुए यातायात दबाव के चलते यह मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया था, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस बदहाल मार्ग के सम्बन्ध में ‘जन सामना’ समाचार द्वारा 20 मई को प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया गया था। खबर छपते ही विभाग ने समस्या का संज्ञान लेते हुए शहीद स्मारक-एम्स सम्पर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है। आज बुधवार की दोपहर शहीद स्मारक-एम्स सम्पर्क पर कामगारों द्वारा रोलर आदि के माध्यम से मार्ग की सतह को बराबर करते देखा गया। आशा है कि विभागीय अधिकारी जल्द मरम्मत का कार्य पूरा कर लेंगे। साथ क्षतिग्रस्त मार्ग के गड्ढे आदि बराबर हो जाने से अब राहगीरों को खतरे का डर नहीं है।

Read More »

एनटीपीसी में नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता जागरूकता के लिए जगाई अलख

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। एनटीपीसी परिसर के साथ साथ आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान के अलावा जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला में भाग ले रही बालिकाओं के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुतियों तथा जादुई करिश्मों से सुखा, गीला तथा अन्य तरह के कचरे के निस्तारण एवं प्लास्टिक और पालीथीन को निषेध किए जाने हेतु सभी को सचेत किया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी के द्वारा बालिकाओं से सवाल पूछे गए जिनका जेम की बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक जवाब दिया। प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने बच्चों की जिज्ञासा की सराहना करते हुए साफ सफाई को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने के साथ साथ सफाई श्रृंखला बनाने की अपील की।

Read More »

विकास खंड फिरोजाबाद में 14 स्वयं सहायता समूहों को किया ऋण वितरण

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनार्न्तगत गठित स्वयं सहायता समूहों का ऋण वितरण हेतु सीसीएल कैंप का आयोजन विकास खंड फिरोजाबाद के सभागार में किया गया। कैंप में 27 स्वयं सहायता समूहों को संबंधित शाखा प्रबंधकों द्वारा ऋण स्वीकृत किया गया।
विकास खंड फिरोजाबाद के सभागार में सीडीओ शत्रोहन वैश्य के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनार्न्तगत गठित स्वयं सहायता समूहों का ऋण वितरण किया गया। कैंप में 14 स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण किया गया।

Read More »

भीषण गर्मी में भारत स्काउट गाइड संस्था चला रही नि:शुल्क प्याऊ, मुसाफिरों को मिल रही राहत

ऊंचाहार, रायबरेली। भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा रोडवेज बस स्टेशन, सलोन में संचालित नि:शुल्क प्याऊ कैंप का आज तीसरा दिन रहा। इस पुण्य कार्य में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, दिव्यांग शिक्षक भूपेंद्र सिंह गौरा, शिक्षक शैलेश कुमार मौर्य (रोहनिया), मोहम्मद आजम (मंत्री, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ), एवं उपाध्यक्ष सत्येंद्र जोशी ने सहभागिता की और स्काउट गाइड संस्था की पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य ग्रीष्म ऋतु में जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड डॉ. साधना शर्मा के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है। जब भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान होते हैं, ऐसे में मुसाफिरों को ठंडा पानी उपलब्ध कराना वास्तव में एक अनुकरणीय कार्य है। स्काउट गाइड के बच्चे जैसे ही बस आती है, जग और गिलास लेकर यात्रियों को पानी पिलाने दौड़ पड़ते हैं।

Read More »

प्लेसमेंट डे पर 23 अभ्यर्थी हुए चयनित

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला), रायबरेली में दिनांक 21 मई 2025 को ‘प्लेसमेंट डे’ के अवसर पर एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्धमान लिमिटेड, बड्डी (चंडीगढ़) के प्रतिनिधियों आदित्य मौर्य और दिनेश कुमार यादव ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। रोजगार मेले में कुल 43 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 23 को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ₹12,750 मासिक वेतन के साथ-साथ आवास, कैंटीन और चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस आयोजन में कार्यदेशक अब्दुल सलीम, कंचन विश्वकर्मा, अंकित यादव, अनुदेशिका ऋचा द्विवेदी सहित कई प्रशिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। प्लेसमेंट इंचार्ज शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी।

Read More »

समर कैंप में बच्चों की प्रतिभा ने मोहा मन

ऊंचाहार, रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर कक्षा 6 से 8 के सभी परिषदीय पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन धूमधाम से किया गया। इसकी औपचारिक शुरुआत कंपोजिट विद्यालय बिकई में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम की व्यवस्था खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह के मार्गदर्शन में विद्यालय प्रभारी अनिल कुमार और विद्यालय स्टाफ के सहयोग से की गई। समर कैंप में बच्चों ने पारंपरिक ढोल-नगाड़े, घोड़े के डांस, मिट्टी के खिलौने, झोपड़ी निर्माण, शिक्षा सहायक सामग्री की प्रदर्शनी, सेल्फी प्वाइंट, मेंहदी कला और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से खूब मस्ती की। प्राथमिक विद्यालय भावनीदीनपुर के सहायक अध्यापक व जनपद के डांसिंग गुरु कौशलेश मिश्रा ने अल्प समय में बच्चों को मंचीय प्रस्तुतियों के लिए तैयार किया, जिसे सभी ने सराहा।

Read More »

डीएवी इंटर कॉलेज में वक्ताओं ने रानी अहिल्याबाई के जीवन पर डाला प्रकाश

फिरोजाबाद। नारी सशक्तिकरण की प्रतीक एवं भारतीय संस्कृति के उत्थान हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाली महान वीरांगना, पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन डीएवी इंटर कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. उपेन्द्र नाथ शर्मा ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने सत्ता संभालने के बाद बहुत ही स्पष्ट उद्घोषणा की थी कि मेरा पथ धर्म का पथ है, धर्म का पथ ही न्याय का पथ है। न्याय का पथ हमें सर्वशक्तिमान और समर्थ बनाने में सहायक हो सकता है और उसी भाव के साथ उन्होंने उस कालखंड में सनातन धर्म की पुर्नस्थापना में अपना योगदान दिया था।

Read More »

केंद्रीय शिक्षा मंत्री से महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय ने की कुलपति की शिष्टाचार भेंट

वर्धा। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा की कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों, चुनौतियों और भावी योजनाओं की जानकारी साझा करने के उद्देश्य से संपन्न हुई। भेंट के दौरान प्रो. कुमुद शर्मा ने विश्वविद्यालय की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति, विभिन्न विभागों में हो रही प्रगति तथा समक्ष आ रही समस्याओं से मंत्री महोदय को अवगत कराया। उन्होंने हिंदी भाषा के वैश्विक प्रचार-प्रसार से संबंधित प्रस्तावित योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी। इस चर्चा के दौरान विश्वविद्यालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।

Read More »