Wednesday, November 6, 2024
Breaking News
Home » Newspage 3535

News

डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

2016-10-15-10-sspjs-pibनई दिल्ली। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन में (15 अक्टूबर, 2016) पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा डॉ. कलाम के पारिवारिक सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »

किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूटने न पाये – डीएम

2016-10-15-8-sspjs-niraj-chakrapaniहाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने जिले में त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने हेतु राजनैतिक दलों से सक्रिय सहयोग देने की अपेक्षा की है और कहा है कि वह शीघ्र ही पोलिंग बूथवार बीएलए की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें जिससे सटीक मतदाता सूची बनाने के लिये बीएलए पोलिंग बूथ पर तैनात बीएलओ की मदद कर सकें। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि जिले में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूटने न पाये।

Read More »

शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन लखनऊ में 18 से

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश के असमायोजित शिक्षामित्रों का यथाशीघ्र समायोजन कराये जाने, समायोजन नहीं होने तक समान कार्य का समान वेतन के सिद्धांत पर उनका मानदेय 30 हजार रूपया प्रतिमाह की दर से 12 माह का भुगतान करने, समायोजन होने तक शिक्षामित्रों के लिये सहायक अध्यापक के पद सुरक्षित रखने, मृतक समायोजित शिक्षामित्रों के परिजनों को मृतकाश्रित कोटे में नौकरी देने तथा जनपदीय स्थानान्तरण नीति में समायोजित शिक्षकों को भी समलित किये जाने की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को लखनऊ में अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही व प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में आयोजित होने जा रहा है। यह आन्दोलन जब तक जारी रहेगा जब तक कि हमारी मांगों को लेकर उ.प्र. सरकार कोई सकारात्मक निर्णय लेकर राजाज्ञा यथाशीघ्र जारी नहीं कर देती। उन्होंने समस्त ब्लाक अध्यक्षों से अपने-अपने ब्लाकों में बैठकें आयोजित करके धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति हेतु निर्देश दिये हैं।

Read More »

प्रधानाचार्य, शिक्षक व पूर्व प्रधानाचार्य आमने-सामने

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। माध्यमिक शिक्षक संघ की आज बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निलम्बित कार्यवाहक प्रधानाचार्य राधेश्याम वाष्र्णेय द्वारा कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार शुक्ल तथा अन्य तीन अध्यापकों चन्द्रवीर सिंह, डा. रामकुमार उपाध्याय तथा लोकेश शर्मा के विरूद्ध षडयंत्रपूर्वक रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहने की घोर निन्दा की गई।
वक्ताओं ने रोष व्यक्त कर आरोप लगाते हुये कहा कि निलम्बित कार्यवाहक प्रधानाचार्य राधेश्याम वाष्र्णेय अपने कार्यकाल में किये गये कुकृत्यों जैसे विद्यार्थियों से अवैध वसूली तथा जातिगत आधार पर सेक्शन निर्धारण, जिनमें वह पूरी तरह फंस चुके हैं, से समाज तथा प्रशासन का ध्यान हटाना चाहते हैं इसलिये ऐसे मनगढंत तथा निराधार आरोप साजिश के तहत स्टाफ पर लगा रहे हैं।

Read More »

जल के संसाधनों का पुनःभरण करना सबसे महत्वपूर्णः उमा भारती

2016-10-15-6-sspjs-pibनई दिल्ली। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज उत्तर-पश्चिम भारत के पालेयो चैनल पर विशेषज्ञ समिति की समीक्षा और मूल्यांकन की रिपोर्ट जारी की। इस समिति का नेतृत्व प्रख्यात भूवैज्ञानिक प्रो. के.एस. वालदिया कर रहे थे। यह रिपोर्ट राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब सहित उत्तर-पश्चिम भारत में जमीन की संरचना के अध्ययन पर आधारित है। इस अध्ययन में अतीत में हुए भूगर्भीय परिवर्तन का भी ख्याल रखा गया है।
इस अवसर पर सुश्री भारती ने इस रिपोर्ट को तैयार करने तथा संकलन करने में लगे वैज्ञानिकों के समर्पण और योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा ‘यह रिपोर्ट इस धारणा की पुष्टि करती है कि सरस्वती नदी हिमालय के आदिबद्री से निकल कर कच्छ के रन से होती हुई अरब सागर में जा मिलती थी। सुश्री भारती ने खुलासा किया कि यह नदी एक समय उत्तरी और पश्चिमी भारतीय प्रांतों की जीवन रेखा थी। इसके किनारे पर ही महाभारत से लेकर हड़प्पा जैसी संस्कृतियों का विकास हुआ था।’

Read More »

झा पैरामेडीकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन 20 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मधुगढ़ी रोड स्थित झा हास्पीटल द्वारा चिकित्सा शिक्षा जगत में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं व युवतियों को अब चिकित्सकीय अध्ययन के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पडेगा और झा हास्पीटल द्वारा झा पैरामेडीकल इन इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई है जिसका उद्घाटन आगामी 20 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे होगा। उद्घाटन समारोह में चिकित्सा जगत की बडी-बडी हस्तियां शिरकत करेंगी।
मधुगढी रोड स्थित झा हास्पीटल पर झा पैरामेडीकल इंस्टीट्यूट से चिकित्सा क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्रायें कई प्रकार के कोर्स कर सकेंगे जिससे कोर्स उपरांत युवा व युवतियां प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों के अलावा सरकारी अस्पतालों में भी नौकरी पा सकेंगे। उक्त संस्थान उ.प्र. स्टेट मेडीकल फैकल्टी लखनऊ से मान्यता प्राप्त है।

Read More »

मेरी दावेदारी से डर कर मेरे विरुद्ध रचा जा रहा कुचक्र: डा. रावल

2016-10-15-5-sspjs-niraj-chakrapaniहाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया पर चल रहे संगठन विरोधी कारनामों और पार्टी सांसद राजेश दिवाकर एवं उनके ही भाई अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष द्वारा भाजपा के जिला महामंत्री डा. चन्द्रशेखर रावल को दोषी मानकर की जा रही बयानबाजी पर डा. रावल का कहना है कि वह लम्बे समय से संगठन का कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करते आ रहे हैं। सांसद जी भी यह जानते हैं कि उनके विधानसभा तथा लोकसभा दोनों चुनावों में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले टिकटार्थियों में एक मात्र मैं ही था। ऐसे में भाजपा सांसद द्वारा मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाया जाना मेरे लिए अत्यन्त पीड़ादायी और खेदजनक है।
उल्लेखनीय है कि विगत तीन दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही आपत्तिजनक पोस्ट आजकल सुर्खियों में है। इस बात की शुरूआत दरअसल विजयदशमी वाले दिन से हुई जब बैनीरामबाग स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर जिला संगठन के विरोधियों द्वारा जिले के एक आला अधिकारी के पुतला फूंकने एवं समानान्तर जिलाध्यक्ष की घोषणा धरी की धरी रह गयी। मिली जानकारी के मुताबिक उसी दिन वहां जिला संगठन द्वारा शस्त्रपूजन कार्यक्रम रख देने से विरोधी गुट अपनी योजना को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके जिसकी खिसियाहट के चलते षडयंत्रकारियों ने फेसबुक और व्हाट्सएप्प के द्वारा संगठन के खिलाफ गतिविधियां शुरू कर दीं।

Read More »

डीएम ने परखी ईवीएम मशीनों की क्रियाविधि

2016-10-15-4-sspjs-dio-knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2017 की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन को सकुशल शान्तिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी मूलभूत तैयारियों को दुरूस्त रखें। इसी क्रम में नवनिर्मित लोकतन्त्र भवन में एकत्रित ईवीएम मशीनों को पूरी तरह से दुरूस्त किये जाने का कार्य जारी है। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त ने निरीक्षण के दौरान कार्य में मशीनों के मेन्टिनेंस कार्य देख रहे ईसीआईएल कम्पनी हैदराबाद के इन्जीनियर्स से मशीनों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उपस्थित मशीन आॅपरेटर्स ने बताया कि कुल वी.यू. 2162 मशीनें तथा सी.यू. 1800 मशीनें उपलब्ध हैं जिनमें से अभी तक 1150 का चेक कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अवशेष मशीनों की चेकिंग का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए इसके अलावा माॅक पोल करवाकर उसकी रिपोर्ट भी विधिवत् तैयार की जाए। समय-समय पर मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर मशीनों की क्रियाविधि को दिखाकर उनकी सन्तुष्टि/सहमति का भी रिकार्ड रखा जाए।

Read More »

भारत ने किगाली के हाइड्रोफ्लोरोकार्बन समझौते का किया स्वागत

नई दिल्ली। भारत ने रवांडा के किगाली में 28 वीं पार्टिज बैठक में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल में हाइड्रोफ्लोरोकार्बन (एचएफसी) संशोधन पर सहमति की सराहना की है। किगाली समझौता विश्व के जलवायु परिवर्तन को कम करने के इरादे की पुष्टि करता है और साथ इस दिशा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग का उदाहरण पेश करता है। यह समझौता 01 जनवरी, 2019 से लागू होगा।
यह समझौता सामान्य सिद्धांत की पुष्टि करता है लेकिन जिम्मेदारियों और अपनी-अपनी क्षमताओं (सीबीडीआर एवं आरसी) के बीच अंतर करता है। भारत जैसे उच्च विकास की जरूरत वाली आर्थिक व्यवस्थाओं की जरूरतों को मान्यता देता है और उच्च वैश्विक ताप संभावना (जीडब्ल्यूपी) हाइड्रोफ्लोरोकार्बन (एचएफसी) को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का वास्तविक और व्यावहारिक रोडमैप प्रदान करता है।

Read More »

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल उत्तराखण्ड द्वारा कक्षा 6 व कक्षा 9 के प्रवेश परीक्षा 15 जनवरी 2017 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी जिसमें 11 परीक्षा केन्द्र उ0प्र0 व उत्तराखण्ड में होंगे। रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 18 नवम्बर 2016 तथा आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2016 है। आॅल इण्डिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सत्र 2017-18 कक्षा 6 व कक्षा 9 हेतु आवेदन पत्र, शुल्क आदि के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु सैनिक स्कूल घोड़ाखाल जिला नैनीताल से तथा स्कूल की वेबसाइट www.ssgh.rakhal.org पर भी देखा जा सकता है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल जिला नैनीताल के प्रधानाचार्य कै0 (इन) रोहित द्विवेदी की यह जानकारी सहायक निदेशक, सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »