फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बुधवार कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसी भी कीमत पर वैक्सीन की वेस्टेज न होने पाए के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी करने पर पाया कि 97 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था। डीएम चंद्र विजय सिंह ने मौके पर उपस्थित एमओआईसी को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में वैक्सीन की वेस्टेज न होने पाए। वैक्सीन को तभी प्रयोग में लाया जाए जब उनकी लगवाने वाले पूर्ण व्यक्ति उपस्थित हों। उन्होंने कहा की वैक्सीनेशन कार्य की शासन स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है। इसलिए वैक्सीनशन सेंटरों पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों का यह दायित्व है वह किसी भी दशा में वैक्सीन को व्यर्थ न होने दें। उन्होंने नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन को आदेशित करते हुए कहा वैक्सीनेशन सेंटरों पर पंजीकृत व्यक्तियों की सूची समय रहते चिकित्सा अधिकारियों को उपलब्ध रहें, ताकि वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों का कार्ड भी अंकन करा कर उन्हें समय से जारी किया जा सके।
Read More »कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं सावधानी जरूरी-डा. एस.पी.एस. चौहान
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर के द्वारा बुधवार को वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एस.पी.एस चौहान ने कोोरना बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इसके उपचार संबंधी भी जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने ऑनलाइन जुड़कर एवं 500 से ज्यादा लोगों ने उनकी बातों को सुना। कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम संघ गीत के साथ गूगल मीट पर हुआ। इसके बाद चंद्र नगर महानगर के संघचालक एवं शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रमाशंकर सिंह ने आए हुए अतिथि का परिचय कराया। वहीं विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत के नेतृत्व में कार्यक्रम को आगे की ओर दिशा प्रदान की गई।
Read More »उद्योग व्यापार मंडल ने बाजारों को वन बाई वन साइड की पट्टी खोले जाने की मांग
फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने लाॅकडाउन में व्यापारियों को हो रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होने वन बाई वन साइड की पट्टी के बाजार खोले जाने की मांग की है। युवा जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं महानगर अध्यक्ष युवा शुभम राजपूत ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट से व्यापरियों के हितों को देखते हुये जिले के बाजारों को वन बाई वन साइड की पट्टी सुबह सात बजे से बारह बजे तक खोले जाने की मांग की है। साथ की ईद के त्यौहार को देखते हुये मिठाई की दुकानों को खोले जाने की मांग की है। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण व्यापारियों की दुकाने बंद है। प्रतिष्ठानों के बंद होने से व्यापारियों को अपनी आजीविका का चलाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्टेट से जिले के बाजारों को वन बाई वन साइड की पट्टी खोले जाने की मांग की है।
Read More »अक्षय तृतीया पर बाल विवाह कराने वालों पर रहेगी प्रशासन की नजर
फिरोजाबाद। अक्षय तृतीया पर हर जगह शहनाई की गूंज सुनने को मिलती है। इस दिन मैरिज होम से लेकर बैंडबाजे तक हाउसफुल नजर आते है। इस दिन हर किसी का विवाह होता देखा जाता है। लेकिन जनपद के अधिकारियों ने अक्षय तृतीया के दिन बाल विवाह करने वालों को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है। जिले में बाल विवाह टास्क फोर्स के माध्यम से संभावित बाल विवाह पर निगरानी रखी जाएगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर तिवारी ने जानकारी देते हुये कहा कि 14 मई को अक्षय तृतीया है। इस दिन बाल विवाह अधिक होने की संभावना रहती है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बाल विवाह कानूनी अपराध है।
Read More »बीमार बच्चे को दिखाने जा रहे बाइक सवार का पुलिस ने काटा चालान
पुलिस की कार्यवाही से करबला के वाशिंदों में पनपा आक्रोश, हंगामा, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
फिरोजाबाद। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओ को लेकर छूट दी गई है। लेकिन उनकी पुलिस मशीनरी आवश्यक सेवाओ को दरकिनार कर अपनी तानाशाही पर उतारू देखी जा रही है। बाइक सवार अपने बच्चे को दवा दिलाने जाते समय जैन मंदिर के समीप पुलिस ने चालान काट दिया। जिससे करबला क्षेत्र के वाशिंदों में पुलिस की कार्यवाही को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे। थाना दक्षिण क्षेत्रांतर्गत करबला निवासी बंसल नामक व्यक्ति का बच्चा बीमार था। वह अपने बच्चे को बुधवार को दवा दिलाने जा रहे थे। तभी वह जैन मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि पुलिस ने बाइक सवार को रोक लिया।
पुलिस ने लोगों को पढ़ाया लाॅकडाउन का पाठ, कई के कांटे चालान
फिरोजाबाद। लाॅकडाउन के दौरान सुहागनगरी में आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहा। वहीं लोगों ने घरों में रहकर सरकार की गाइड लाइन का पालन किया। वहीं सड़कों पर आवागमन पूरी तरह सुचारू रहा। वहीं पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूमने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को रोककर पूछताछ के साथ कई लोगों के चालान कांटे। शासन-प्रशासन लोगों को कोरोन वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए जागरूकत अभियान चला रहा है।
Read More »तेज आधी और बरसात से मौसम हुआ सुहावना
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में अचानक आई तेज आंधी और बरसात से मौसम सुहावना हो गया। वहीं लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। शाम लगभग साढ़े तीन बजे तेज हवाओं के साथ आंधी चली। कुछ देर बाद रिमझिम बूंदाबादी के साथ बरसात शुरू हो गई। लगभग 20 मिनट की बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया। वहीं आंधी के कारण शहर में लगे होर्डिग्स उड़ गये। वहीं सड़क पर चल रहे राहगीर अपने आपको धूल भरी आधी और बरसात से बचाने के लिए लाॅकडाउन में बंद पड़ी दुकानों की टीनशेड का सहारा लेते नजर आए। वहीं लोगों मई के महीने में गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई।
Read More »जिलाधिकारी ने नौबस्ता गल्लामंडी दो गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण
कानपुर नगर। शासन द्वारा निर्धारित गेहूं के समर्थन मूल्य 1975/ प्रति कुण्डल पर ही किसानों को गेहूं का भुगतान किया जाए। सभी क्रय केंद्रों में किसानों को लाइन न लगानी पड़े। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। समय से फीडिंग कर उनका भुगतान समय से कराया जाए। आने वाले किसानों के बैठने की व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था रहे। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जनपद में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान दिए। जिलाधिकारी द्वारा नौबस्ता गल्लामंडी स्थित खाद विभाग व पी0 सी0एफ0 के दो गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई या किसी के द्वारा उनसे पैसा मांगा गया हो। इस पर किसान विनय द्वारा बताया गया कि वह अपना गेहूं लेकर आए हैं। आज ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है और उनका गेहूं आज ही तौलाया गया है। मुझे कोई समस्या नहीं हुई ।
Read More »सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति ने इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल.चाल
इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव ने विश्वविद्यालय के इमर्जेंसी ट्रामा एवं फ्लू ओपीडी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कोविड.19 अस्पताल का वाह्य निरीक्षण कर कोविड.19 अस्पताल की व्यवस्थाओं के सम्बन्घ में व्यापक जानकारी ली। इमर्जेसी एवं ट्रामा सेन्टर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमर्जेसी सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात कही। इसके अलावा इमर्जेसी ट्रामा एवं कोविड.19 अस्पताल के आस.पास त्वरित कचरा निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सेनिटेशन प्रभारी को निर्देश दिया। इमर्जेसी वार्ड के निरी़क्षण के दौरान उन्होंने जीवन.रक्षक औषधियों तथा जरूरी उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने इमर्जेसी तथा न्यूरो वार्ड में भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों से भी बात की। बातचीत के दौरान मरीजों तथा परिजनों द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही इमर्जेंसी तथा अन्य जरूरी सेवाओं को बेहतर बताया गया। निरीक्षण के अन्त में कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव ने एमआरआई, सीटी स्कैन तथा अल्ट्रासाउण्ड यूनिट का भी निरीक्षण किया।
Read More »कोविड.19 महामारी से महायुद्ध . मरीजों और कोविड योद्धाओं को सकारात्मक प्रोत्साहन, हौसला अफजाई,तारीफ़, कोविड से जंग जीतने के कारगर मूलमंत्र
मजबूत इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास कोविड.19 मरीजों और कोविड योद्धाओं की ताकतः एड किशन भावनानी
गोंदिया . कोविड.19 महामारी ने पूरे विश्व में एक भय का वातावरण निर्माण कर दिया है। आज अगर हम वैश्विक रूप से देखें तो मानवीय जीवन में खुशियां गायब हुई है और एक भय का वातावरण निर्माण हो गया है। हालांकि कुछ ही देश हैं जो कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं और वहां जश्न मनाने के समारोह हम टीवी चैनलों के माध्यम से देख रहे हैं। अमेरिका ने भी 12 से 15 वर्ष की आयु वालों को टीकाकरण की अनुमति जारी कर दी है। भारत ने भी बायोटेक को कोवैक्सीन 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर ट्रायल की अनुमति दे दी है। और बुधवार दिनांक 12 मई 2021को इंटरनेशनल नर्सिंग डे हैं और विश्व की सभी नर्सेस को सकारात्मक प्रोत्साहन देना लाज़मी भी हैं।… बात अगर हम कोरोना महामारी से लड़ाई की करें तो चिकित्सीय तकनीकी, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हर देश कोविड.19 से जंग लड़ रहा है और कामयाबी की ओर बढ़ भी रहे हैं।
Read More »