Thursday, November 28, 2024
Breaking News

बुखार ने ले ली वृद्धा की जान,झोला छाप पर आरोप

हाथरस।  हाथरस जक्शन क्षेत्र के गांव वाहनपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर के उपचार के बाद वृद्ध महिला की हालत बिगड़ी तो उसको बांगला जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि वृद्ध महिला का उपचार गांव का ही एक झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी 62 वर्षीय कुसमा देवी पत्नी अमर सिंह की दो दिन पूर्व हालत बिगड़ी तो उसको तेज बुखार होने के कारण गांव के ही डॉक्टर पर उसे ले गए। झोलाछाप डॉक्टर द्वारा उसे उपचार दिया गया।

Read More »

रायफल व तमंचों के साथ 3 दबोचे

सादाबाद। पुलिस कप्तान के निर्देश पर जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 तमंचा व एक राइफल बरामद की गई है। कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर आरोपी जमील पुत्र बेदारी खां निवासी गांव बरोस को गिरफ्तार किया गया है और इसके कब्जे से एक रायफल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

Read More »

पुलिस कप्तान ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तथा कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी बल के साथ संवेदनशील ग्राम कोटा, महामौनी, कोरना, कुंवरपुर आदि में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान फ्लैग मार्च में उपजिलाधिकारी सदर अंजली गंगवार, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्म सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मुरसान शिवकुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सादाबाद डीके सिसोदिया, प्रभारी निरीक्षक चन्दपा  नीता रानी, प्रभारी निरीक्षक सहपऊ सत्य प्रकाश सिंह मय पुलिस फोर्स एवं पीएसी बल मौजूद रहे।

Read More »

आबकारी विभाग की टोल प्लाजा व ढाबों पर चेकिंग

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के चलते जिला अधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर आबकारी  विभाग द्वारा जनपद भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम द्वारा टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की गई और पंचायत चुनाव में शराब आदि का इस्तेमाल न हो के लिए गाड़ियों व संदिग्ध लोगों को चेक किया गया। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के पर्यवेक्षण में आवकारी निरीक्षक संजय चंद्रा के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा सादाबाद तहसील स्थित बरोस टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

Read More »

भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा कल

हाथरस। विप्र शिरोमणि भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष में ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में कल 13 अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को विशाल एवं भव्य शोभायात्रा शहर में निकलेगी और शोभायात्रा में सभी विप्र बंधुओं एवं शहर की जनता से शामिल होने की अपील की गई है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष रवि रंजन द्विवेदी एडवोकेट, शोभा यात्रा संयोजक राजेश शर्मा ‘राजू’ एवं ब्राह्मण शिविर संयोजक विशाल सारस्वत ने बताया है कि विप्र शिरोमणि भगवान परशुराम की शोभायात्रा कल 13 अप्रैल को भारी धूमधाम के साथ आगरा रोड स्थित चित्रकूट व्यायामशाला से सायं 5 बजे प्रारंभ होगी और शोभा यात्रा का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय द्वारा किया जाएगा। उन्होंने समस्त ब्राह्मण समाज एवं शहर की जनता से अनुरोध किया है कि शोभायात्रा में भारी संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Read More »

तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार

हाथरस। कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सागर पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी भगत सिंह कॉलोनी सादाबाद को एक नाजायज तमंचा व दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी, एसआई राजेश कुमार यादव, हैड कांस्टेबल अफसर शामिल थे।

Read More »

नामांकन केंद्र पर SDM ने ब्लाक कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्था परखी

शिवली/कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के लिए दिन मंगलवार को शुरू हो रहे नामांकन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं सोमवार को नामांकन केंद्र पर उपजिलाधिकारी ने ब्लाक कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। जनपद कानपुर देहात में तीसरे चरण के लिए नामांकन मंगलवार को शुरू हो रहा है वही तीन दिनों तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी वही उपजिलाधिकारी ने बताया शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं ब्लॉक परिसर के मुख्य गेट से ही बैरिकेडिंग लगा दी गई है नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशी व प्रस्तावक के अलावा कोई अंदर नहीं जा सकेगा।

Read More »

उद्यमी मुख्यमंत्री अप्रेन्टिस योजना के क्रियान्वयन में ले रूचिः डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला शिक्षुता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की। बैठक में उद्योगों के ओर से मेसर्स फ्राटियर स्प्रिंग, मेसर्स प्राची लेदर, मेसर्स एच0एल0एग्रो के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री अप्रेन्टिस योजना के अनुपालन हेतु निर्देशित किया है तथा जिन उद्योगों द्वारा मुख्यमंत्री अप्रेन्टिस योजना के क्रियान्वयन में रूचि नहीं ली जा रही है। उन पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर ज्योति किरन टोप्पो को आदेशित किया है। इस मौके पर संयुक्त निदेशक प्रशि0/शिक्षु कानपुर मण्डल कानपुर राहुल देव, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रसूलाबाद संजीव कुमारए,जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह, उपश्रमायुक्त, अवधेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Read More »

कानपुर देहात:समस्त शिक्षण कार्य 30 अप्रैल तक रहेंगे बन्द

कानपुर देहात। शासन के निर्देश के क्रम में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के समस्त माध्यमिक विद्यालयए कोचिंग संस्थाएं तथा बेसिक शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य दिनांक 30 अप्रैल 2021 तक बन्द रहेंगे। परन्तु जहां परीक्षाएं चल रही होगी ।वहां परीक्षाएं यथावत् सम्पन्न करायी जायेगी। जनपद के समस्त शासकीयए अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को सूचित किया जाता है कि शासन के पत्र दिनांक 11 अप्रैल 2021 के द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में समस्त माध्यमिक विद्यालय कोचिग संस्थान तथा बेसिक शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य दिनांक 30 अप्रैल तक बन्द रहेंगे। शासन द्वारा उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Read More »

संकट के दौर में किसी भी बिजली उपभोक्ता का बकाये पर न काटा जाये कनेक्शन – उपभोक्ता परिषद्

लखनऊ। कोरोना प्रकोप के मद्दे नजर उपभोक्ता परिषद् अध्यक्ष ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व अपर मुख्य सचिव ऊर्जा से की बात कहा इस वक्त संकट के दौर में किसी भी बिजली उपभोक्ता का बकाये पर न काटा जाये कनेक्शन बिजली कार्मिकों को सुरक्षित कर विद्युत आपूर्ति पर केवल हो फोकस।
ऊर्जा मंत्री का अश्वासन प्रबंधन को अभी दिए जा रहे जरूरी निर्देश बकायेदारों को ओटीएस का ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए केवल फोन पर दी जाये जानकारी विद्युत आपूर्ति पर केवल फोकस और सभी कार्मिक कोविद टीका अवश्य लगवाये।

Read More »